नीरज बोले- 90 मीटर मार्क ऊपरवाले पर छोड़ दिया है:कहा- पेरिस में अरशद के थ्रो के बारे में एक बार भी नहीं सोचा

पेरिस ओलिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने के टारगेट को ऊपरवाले पर छोड़ दिया है। 26 साल के जेवलिन थ्रोअर ने शनिवार को एक सवाल पर कहा कि अब लगता है कि इस तरह के लक्ष्य को ‘ऊपरवाले’ पर छोड़ना होगा। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में अरशद के 92.97 मीटर के स्कोर पर कहा- ‘मैंने एक बार भी नहीं सोचा कि अरशद के थ्रो से बेहतर नहीं किया जा सकता। मेरा दिमाग तैयार था, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था।’ बता दें नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। उनके छह प्रयास में से 5 फाउल रहे। भारत पेरिस ओलिंपिक की मेडल टैली में 5 ब्रॉन्ज और नीरज के सिल्वर के साथ बेहद खराब 71वें स्थान पर रहा। नीरज की मुख्य बातें… डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे नीरज, कहा- तकनीकी में बदलाव करने की जरूरत
भारतीय जेवलिन थ्रोअर ने अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि वे 22 अगस्त को लुसाने में होने वाली डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। फिर ब्रुसेल्स में 13-14 सितंबर को डायमंड लीग फाइनल में खेलने के लिए डॉक्टर्स से सलाह लेंगे। ओलिंपिक फाइनल के बाद नीरज ने 8 अगस्त को स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग शुरू की। नीरज ने कहा कि उन्हें अपने खेल में थोड़ी तकनीकी बदलाव करने की जरूरत है। ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए चोपड़ा को डायमंड लीग मीट सीरीज के टॉप-6 में रहना होगा। खेल की अन्य खबरें भी पढ़िए… बजरंग पूनिया के तिरंगे पर पैर रखने पर विवाद पेरिस से वतन लौटी विनेश फोगाट के वेलकम प्रोग्राम में रेसलर बजरंग पूनिया विवादों में आ गए। विनेश फोगाट की स्वागत के लिए लाई गई जीप पर तिरंगे के पोस्टर लगे हुए थे। इस दौरान बजरंग पूनिया जीप के बोनट पर चढ़ गए और उनके पैर के नीचे तिरंगे का पोस्टर आ गया। पूरी खबर बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन हो सकते हैं धोनी IPL-2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है, हालांकि धोनी का रिटेंशन BCCI के एक पुराने नियम पर निर्भर करेगा। अनकैप्ड प्लेयर्स रूल के तहत कम से कम 5 साल पहले रिटायर हो चुके खिलाड़ी को अनकैप्ड की कैटेगरी में रखा जा सकता है। पूरी खबर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *