नेतन्याहू के सामने शेम ऑन यू के नारे लगे:हमास के हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजन था; गाजा में 40 की मौत

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को पिछले साल हमास के हमले में मारे गए लोगों की याद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके भाषण को बीच में रोकते हुए शेम ऑन यू के नारे लगाने शुरू कर दिए। ये कार्यक्रम टीवी पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था। नारे लगाने वाले लोग हमास के हमले में मारे गए लोगों के परिवारजन थे। दरअसल, पिछले साल हुए हमास के हमले को न रोक पाने के पीछे कई लोग नेतन्याहू को दोषी मानते हैं। इनमें वो लोग भी शामिल थे, जिनके परिवार वालों को हमास ने बंधक बनाया हुआ है। वे लोग भी यहां नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गाजा में इजराइली एयरस्ट्राइक में 40 की मौत
गाजा की अल अक्सा शहीद अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. खलील अल दकरान ने बताया कि शनिवार को नॉर्थ गाजा पर हुई एयर स्ट्राइक में लगभग 40 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने नॉर्थ गाजा के बेइत लाहिया इलाके में एक रिहाइशी बिल्डिंग को निशाना बनाया था। हमले में 80 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। अल दकरान ने बताया कि इस महीने में अब तक इजराइली हमलों से नॉर्थ गाजा में 1 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। एम्बुलेंस न होने की वजह से सभी लोग अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक बेघर हो चुके लोगों के 5 शेल्टर होम को भी इजराइल ने निशाना बनाया है। इजराइल ने हिजबुल्लाह के एक और कमांडर को मारा इजराइली सेना ने रविवार को बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में बिंत जबेइल इलाके के हिजबुल्लाह कमांडर अहमद जफर मातौक को मार गिराया है। इसके अगले दिन सेना ने मातौक के उत्तराधिकारी के साथ ही बिंत जबेइल में हिजबुल्लाह के आर्टिलरी कमांडर को भी मार गिराया। ये तीनों व्यक्ति दक्षिणी लेबनान में इजराइली सेना के खिलाफ एंटी टैंक मिसाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा IDF ने हिजबुल्लाह के लगभग 130 रेडी-टू-फायर लॉन्चर्स को भी नष्ट कर दिया है। साथ ही 160 रॉकेट से लैस 4 मोबाइल लॉन्चर भी इजराइली सेना ने नष्ट कर दिए है। इजराइल पर लेबनान से 75 रॉकेट से हमला इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बताया कि रविवार को लेबनान की तरफ से करीब 75 रॉकेट दागे गए हैं। इनमें से कई रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। वहीं कुछ रॉकेट रिहाइशी इलाकों समेत अलग-अलग जगहों पर गिरे। इस हमले में गैलिली के तमरा इलाके की एक बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा। हमले की चपेट में आने से बिल्डिंग और आस-पास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। —————– इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया:खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए हमलों को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *