न्यूजीलैंड बैटर कॉनवे, एलन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ा:अब टी20 लीग खेलेंगे; इनसे पहले न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ी भी मना कर चुके हैं

न्यूजीलैंड के बैटर्स डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ दिया है। पिछले महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में इन्हें शामिल किया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को छोड़ा है। अब दोनों की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाएगा। कॉनवे ने कैजुअल एग्रीमेंट साइन किया
कॉनवे ने केन विलियमसन की तरह ही कैजुअल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं और जनवरी में श्रीलंका के व्हाइट बॉल मैचों को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह जनवरी में साउथ अफ्रीका टी-20 में खेलेंगे। वह SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आ आ सकते हैं। कॉनवे साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं। 2017 में देश छोड़कर न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। फिन एलन को न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से कैजुअल एग्रीमेंट ऑफर नहीं किया गया है। हालांकि, लीग मैच नहीं खेलने के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मैचों के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कॉनवे-एलन से पहले चार खिलाड़ियों ने नहीं लिया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
डेवोन कॉनवे और फिन एलन से पहले चार अन्य खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ चुके हैं। इनमें ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन और एडम मिल्ने शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैचों में भी खेलेंगे कॉनवे
कॉनवे को अगले महीने अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह न्यूजीलैंड के आगामी सभी 9 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैचों में खेलने की सहमति जताई है। वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें…
रचिन रवींद्र को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला:बेन सियर्स भी शामिल; केन विलियम्सन ने कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। इस नए कॉन्ट्रेक्ट में जहां एक ओर कुछ दिग्गज शामिल नहीं किए गए हैं, वहीं नए और युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें रचिन रवींद्र को पहली बार शामिल किया गया है।​​​​​​​ पूरी खबर रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे:टॉप-10 में तीन भारतीय; पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर कायम​​​​​​​ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिंग में हुआ है।​​​​​​​ पूरी खबर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *