पंजाबी सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची उनकी मां-बहन:​​​​​​​मैनचेस्टर शो के दौरान हुए भावुक, हाथ उठाकर दिया दोनों का परिचय

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पारिवारिक स्थिति के बारे में अभी तक कोई नहीं जानता था, मगर अब दिलजीत ने ही अपनी मां और बहन के बारे में बताया है। मैनचेस्टर में दिल-लुमिनाटी शो के दौरान दिलजीत की मां और बहन उसका शो देखने आई थी। गायक पिछले कई सालों से अपने परिवार के प्रति सुरक्षात्मक रहे हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात की थी, लेकिन उन्होंने उनकी पहचान गुप्त रखी थी। दिलजीत के कॉन्सर्ट के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मां के सामने दिलजीत भावुक हो गए। भावुक दिलजीत ने हस हस गाने से “दिल तेनु दे दित्ता मैं तान सोनेया, जान तेरे कदम च रखी होई ऐ” लाइन गाई और अपनी मां सुखविंदर कौर का परिचय कराया। दिलजीत ने जब उन्हें गले लगाया और उनके सिर पर किस किया, तो वह रोती हुई दिखाई दी। अपनी बहन का परिचय देते हुए उन्होंने कहा, “मरना मैं तेरीयां बहन च छन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ऐ।” उन्होंने कहा, “आज मेरा परिवार भी आया है।” रणवीर इलाहाबादिया को बताई थी अपनी पारिवारिक कहानी इस साल की शुरुआत में दिलजीत ने खुलासा किया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें उनके चाचा के घर भेजने का फैसला किया था। जिसके बाद उनके परिवार के साथ उनका रिश्ता टूट गया। रणवीर इलाहाबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा था कि मैं 11 साल का था, जब मैंने अपना घर छोड़ा और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपने गांव को पीछे छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना चला गया। दिलजीत ने पॉडकास्ट में कहा था कि उनसे पूछे बिना उसके माता-पिता ने उन्हें शहर भेज दिया था। उन्होंने आगे कहा था कि “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था। वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था। साथ ही, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। भले ही मुझे घर पर कॉल करना होता या अपने माता-पिता से कॉल रिसीव करनी होती। हमें पैसे खर्च करने पड़ते। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा।” आगे दिलजीत ने कहा था कि मैं अपनी मां का बहुत सम्मान करता हूं। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैं किस स्कूल में पढ़ता हूं। लेकिन उनसे मेरा रिश्ता टूट गया। सिर्फ उनसे ही नहीं, बल्कि सभी से।” बर्मिंघम शो में आए थे इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन बता दें कि दिलजीत दोसांझ का बीते दिनों यूके में शो था। जहां बर्मिंघम में परफॉर्मेंस के दौरान इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन भी उनके साथ शो में आए थे। एड शीरन ने मंच पर अपना पॉपुलर गाना शेप ऑफ यू गाया, जिसमें दिलजीत ने नैना सॉन्ग जोड़ा। दोनों के साथ परफॉर्म किए गए फ्यूजन से पूरा स्टेडियम झूम उठा। साथ ही एड शीरन ने कहा है कि इस परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने भाई दिलजीत दोसांझ का एहसान चुकाया है, क्योंकि जब वो भारत आए थे, तब दिलजीत ने भी इसी तरह मंच पर उनका साथ दिया था। एड शीरन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बर्मिंघम कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया था। दिलजीत ने पंजाबी एक्सेंट में मंच पर एड शीरन का स्वागत करते हुए कहा, एड शीरन आ गया ओए। इसके बाद दोनों ने मिलकर शेप ऑफ यू और नैना सॉन्ग पर परफॉर्म किया। दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में 26 अक्टूबर को है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा हैं। दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकट की कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिससे निराश होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दिलजीत के शो होंगे। नोटिस में फैन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कपूर द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 12 सितंबर दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का समय अनाउंस किया गया था। मगर दोपहर 12.59 बजे टिकट उपलब्ध करवा दी गई। जिसकी वजह से सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर टिकट बुक कर लिए और बाद में लोगों को टिकट नहीं मिला। अर्ली-बर्ड पास लेने के लिए ही अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था। हालांकि, उनके अकाउंट से पैसे कटने के बावजूद उन्हें पास नहीं मिल पाया और बाद में अमाउंट रिफंड कर दिया गया। ऐसे में समय से पहले टिकट लाइव होने से वह टिकट नहीं ले पाई। लीगल नोटिस में कपूर ने कहा कि ऐसा करने से टिकट की कालाबाजारी प्रमोट की गई है। क्योंकि अचानक टिकट का एक मिनट पहले लाइव आ जाना, कीमतों में एक बड़ा उछाल लाता है। ऐसे में उनकी कीमतों में बड़े लेवल को हेराफेरी होती है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत ये गलत प्रैक्टिस की गई है, इससे जमाखोरी होती है। बाद में जमाखोर उन टिकट को ज्यादा पैसों में बेचते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *