भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने 515 रन का टारगेट दिया, बांग्लादेश ने स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। भारत के ऋषभ पंत अपनी बैटिंग के दौरान बांग्लादेश की फील्ड सेट करते नजर आए। शुभमन गिल ने 2 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की, वहीं पंत ने एक हाथ से लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगा दिया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डाइविंग कैच पकड़े। पहले टेस्ट में तीसरे दिन के मोमेंट्स… 1. शुभमन ने 2 सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की
मिराज के ओवर में शुभमन गिल ने 2 सिक्स लगाए। उन्होंने पारी के 29वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद पांचवीं बॉल पर आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 14 रन आए। 2. पंत का वन हैंडेड सिक्स
भारत की दूसरी पारी के 39वें ओवर में पंत ने अपनी स्टाइल में एक हाथ से छक्का लगाया। ओवर की पहली बॉल को पंत ने मिराज के खिलाफ आगे निकलकर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा। एक हाथ छूटने की वजह से पंत बॉल को सही तरीके से टाइम नहीं कर पाए। हालांकि बॉल बाउंड्री से बहुत दूर चली गई। 3. शांतो से पंत का कैच छूटा
शांतो ने भारत की दूसरी पारी के 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर पंत का कैच छोड़ दिया। पंत ने शाकिब अल हसन की बॉल पर स्लॉग स्वीप शॉट खेला। बॉल हवा में चली गई। शांतो लॉन्ग-ऑन से रनिंग करते हुए बॉल के नीचे पहुंचे, लेकिन कैच ड्रॉप कर दिया। जीवनदान के वक्त पंत 72 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 109 रन की पारी खेली। 4. ऋषभ पंत ने बांग्लादेश की फील्ड चेंज की
नाहिद राणा के ओवर में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो फील्डिंग चेंज करते समय कन्फ्यूज दिख रहे थे। यहां स्ट्राइक पर खड़े ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी कप्तान को फील्डिंग चेंज करने के लिए कहा। उनकी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड भी हो गई। पंत ने मिड-विकेट की तरफ इशारा करते हुए कहा, इधर आएगा एक, भाई एक इधर, वन फील्डर हियर। कप्तान शांतो ने ऋषभ की बात मानते हुए उसी जगह पर फील्डर लगा दिया। 2019 वर्ल्ड कप में धोनी ने भी कुछ इसी तरह बांग्लादेश टीम को सलाह दी थी। 5. यशस्वी का डाइविंग कैच
दूसरी पारी में बांग्लादेश का पहला विकेट 62 रन पर गिरा। 17वें ओवर में जाकिर हसन ने ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ बॉल को बैकफुट पंच करना चाहा। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और बॉल गली के बायीं ओर गई। यहां खड़े यशस्वी जायसवाल ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया। जाकिर ने 33 रन बनाए। 6. राहुल ने पकड़ा डाइविंग कैच, मुश्फिकुर आउट
केएल राहुल ने मिड-ऑन पोजिशन पर बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। 34वें ओवर की चौथी बॉल रवि अश्विन ने गुड लेंथ पर फेंकी। मुश्फिकुर रहीम आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल मिड-ऑन की ओर चली गई। यहां मौजूद राहुल ने आगे की ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। 7. खराब वेदर के कारण खेल रोकना पड़ा
शाम 4:15 बजे बारिश के बादल छा जाने के कारण खेल रोकना पड़ा। मोहम्मद सिराज अपने ओवर की 2 गेंद फेंक चुके थे, तभी रोशनी कम होने के कारण अंपायर्स ने खेल रोक दिया। तीसरे दिन के खेल में 9.4 ओवर बाकी थे, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। तीसरे दिन के स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 37.2 ओवर में 158 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली। यह खबर भी पढ़ें…
चेन्नई टेस्ट में जीत से 6 विकेट दूर भारत टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत से 6 विकेट दूर है। बांग्लादेश की टीम ने शनिवार को मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं।टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है। कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Posted inSports