मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 40.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 62.9% की बढ़ोतरी हुई है। Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 25.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 554.10 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 19.3% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 464.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। प्रोडक्ट बिजनेस ग्रोथ सालाना आधार पर 20.30% बढ़ा
कंपनी ने आज (सोमवार, 12 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए है। होनासा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अप्रैज-जून तिमाही में कंपनी का प्रोडक्ट बिजनेस ग्रोथ 20.30% सालाना रहा। जबकि वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 25.2% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि फेसवास बिजनेस में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली। मामाअर्थ का बिजनेस एक साल में 30% बढ़ा
कंपनी ने बताया कि मामाअर्थ ब्रांड का कारोबार जून 2024 तक भारत में लगभग 2 लाख FMCG खुदरा दुकानों तक पहुंच गया है। इससे कंपनी के डिस्ट्रिब्यूशन में साल-दर-साल 30% की बढ़ोतरी हुई है। होनासा के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट रही
नतीजों से पहले होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का शेयर (सोमवार, 12 अगस्त) 4.15% गिरकर 454 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। शेयर ने पिछले 5 दिन में 1.02% और एक महीने में 4.51% गिरा है। कंपनी का शेयर 6 महीने में 3.57% और एक साल में 34.68% का रिटर्न दिया है। होनासा का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 6.36% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 14,650 करोड़ रुपए है। पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाती है होनासा कंज्यूमर
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाती है। कंनपी कई ब्रांड्स जैसे मामाअर्थ, द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका और आयुगा के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके अलावा कंपनी ने अपने प्रोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए कई सट्रैटेजिक एक्वाजिशन भी किया है। इसमें प्रोडक्ट और सर्विस कंपनी बीब्लंट और डर्मिटोलॉजिस्ट फॉर्मुलेटेड स्कीनकेयर ब्रांड डॉ शेठ शामिल है। कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके संस्थापक गजल और वरुण हैं। नए माता-पिता बनने के बाद उन्होंने अपने बच्चे के लिए टॉक्सिन-फ्री प्रोडक्ट बनाने का फैसला किया था। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, मामाअर्थ एशिया का पहला ब्रांड है, जिसके प्रोडक्ट मेड सेफ सर्टिफाइड हैं।
Posted inBusiness