पाकिस्तानी आतंकी गोरी ने भारत पर हमले की धमकी दी:स्लीपर सेल्स से कहा- ट्रेनों को पटरियों से उतारो, हिंदू नेताओं के खिलाफ जंग छेड़ दो

पाकिस्तानी में रह रहे भारत के वांटेड आतंकी फरहतुल्लाह गोरी ने एक वीडियो में भारत पर हमले की धमकी दी है। उसने अपने स्लीपर सेल्स से दिल्ली-मुंबई समेत दूसरे शहरों में ट्रेनों को पटरियों से उतारने और सप्लाई चेन को डिस्टर्ब करने के लिए कहा। यह वीडियो तीन हफ्ते पहले टेलीग्राम पर अपलोड किया गया। बुधवार, 28 अगस्त को यह मीडिया में सामने आया। वीडियो में गोरी आतंकियों से कह रहा है, ‘बम विस्फोट में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें। भारत सरकार की खुफिया एजेंसियां और ED उनकी संपत्तियों को निशाना बना रही हैं। इससे स्लीपर सेल नेटवर्क कमजोर पड़ रहा है। हम वापस आएंगे और सरकार को हिलाकर रख देंगे।’ गोरी को भारत सरकार ने UAPA के तहत आतंकी घोषित कर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरी की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। दूसरी तरफ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में ट्रेन की पटरियों पर पत्थर रखने की घटनाओं को संवेदनशील बताया। वैष्णव ने कहा कि रेल पटरियों पर हो रही दुर्घटनाओं की जांच चल रही है। रामेश्वर कैफे ब्लास्ट में संदिग्ध है गौरी
इस साल 1 मार्च को कनार्टक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में गोरी का हाथ होने का शक है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदनीपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, फरहतुल्लाह गोरी और उसके दामाद शाहिद फैजल का दक्षिणी भारत में एक बड़ा स्लीपर सेल नेटवर्क है। कैफे में ब्लास्ट से पहले गोरी का दामाद शाहिद दोनों हमलावरों के संपर्क में था। वो इस ब्लास्ट का हैंडलर भी था। इस हमले में 10 लोग घायल हुए थे। जांच एजेंसी NIA ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को पकड़ा था। NIA के मुताबिक, 1 मार्च को शाजिब ने कैफे में IED रखा था, जबकि ताहा ने इसका पूरा प्लान तैयार किया था। दोनों आतंकी कनार्टक के शिवमोगा में इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल के सदस्य थे। अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइंड है गोरी
गृह मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक फरतुल्लाह गोरी को अबु सूफियान, सरदार साहिब और फारु के नाम से भी जाना जाता है। उस पर भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप है। गोरी ने 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला करवाया था, इस हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 80 लोग घायल हुए थे। दूसरी तरफ 2005 में हैदराबाद में टास्क फोर्स ऑफिस पर आत्मघाती हमले में भी उसका नाम सामने आया था। गोरी ऑनलाइन तरीके से जिहादियों को भर्ती करने का काम कर रहा है। पिछले साल दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश से तीन आतंंकियों को गिरफ्तार करने के बाद इस बात की जानकारी दी थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *