पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए इंग्लैंड बोर्ड ने मंगलवार को 17 सदस्यी टीम का ऐलान किया। ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को पहली बार इटरनेशनल टीम में मौका मिला है। वहीं, रेहान अहमद और जैक लीच की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। लीच और रेहान ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल जनवरी-फरवरी में भारत के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा 7 अक्टूबर से शुरु होगा। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जैक लीच, जो रूट, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, जोश हल, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जैमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-1 से हराया
इंग्लैंड ने हाल ही में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया था। पहला मैच मैनचेस्टर में खेला गया था, जो इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था, यह मैच इंग्लैंड 190 रन से जीता था। तीसरा मैच श्रीलंका 8 विकेट से जीता था। इस साल इंग्लैंड की सीरीज
इंग्लैंड को अक्टूबर में पाकिस्तान के बाद दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी। तब तक मार्क वुड के फिट होने की संभावना है। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल:वॉशरूम के पानी से धोए बर्तन, पंखे से सुखा रहे ग्राउंड, नहीं शुरू हो सका अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हुआ था तो दूसरा दिन बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को बारिश नहीं हुई लेकिन आउट फील्ड काफी गीला था। पढ़ें पूरी खबर… दलीप ट्रॉफी- दूसरे राउंड में रिंकू इंडिया बी का हिस्सा:इंडिया ए में शम्स मुलानी शामिल, इंडिया डी की तरफ से संजू खेलेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया बी की ओर से खेलेंगे। दूसरे राउंड के लिए मंगलवार को सभी टीमों को ऐलान किया गया। पढ़ें पूरी खबर…
Posted inSports