रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है। पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए रूस में अधिक प्रतिबंध लगाए थे। उनसे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर इतने प्रतिबंध नहीं लगाए थे। रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEZ) में पुतिन से सवाल पूछा गया था कि वे अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर किसे पसंद करते हैं? इस सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि “अगर आप मुझसे पहले पूछते तो मैं राष्ट्रपति बाइडेन का नाम लेता। लेकिन अब वो रेस से हट गए हैं, उन्होंने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है, तो मैं भी वही करूंगा।” पुतिन बोले- कमला खुलकर हंसती हैं
कमला हैरिस की बात करते हुए पुतिन ने आगे कहा कि वो बहुत खुलकर हंसती हैं। ये दिखाता है कि उनकी जिंदगी में सबकुछ सही चल रहा है। अगर वो सबकुछ ठीक कर रही हैं तो वो ट्रम्प की तरह रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगी। शायद वो इस चीज से बचेंगी। हालांकि पुतिन ने कहा कि आखिरकार किसे अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहिए ये चुनना अमेरिकी नागरिकों का काम है। पुतिन ने कहा कि वो अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करेंगे। बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस का समर्थन किया था
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। बाइडेन ने एक लेटर जारी कर कहा था कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं। दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था। इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा। नवंबर में होने है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसके लिए 5 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटिंग के नतीजे 6 जनवरी 2025 को आएंगे। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस में सीधा मुकाबला है। कमला हैरिस वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन की सरकार में उपराष्ट्रपति के तौर पर काम कर रही हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उन्हें 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। वे तीसरी दफा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अमेरिकी चुनाव से जड़ी ये खबरें भी पढ़ें… क्या ट्रम्प को हराकर राष्ट्रपति बनेंगी भारतवंशी कमला:युवा और तेज तर्रार, समलैंगिकों-महिलाओं में पकड़; 4 वजहों से पलट सकती हैं ट्रम्प की लहर 21 जुलाई, भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हाथ खींच लेते हैं। उन्होंने 28 जून की प्रेसिडेंशियल डिबेट हारने के करीब एक महीने बाद ये फैसला लिया। पार्टी लगातार बाइडेन पर दावेदारी वापस लेने के लिए दबाव बना रही थी। अब अपना नाम वापस लेते हुए बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के तौर पर चुना है। हालांकि, अभी कमला के नाम पर पार्टी की मुहर लगनी बाकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें… कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए मिला बहुमत:1976 पार्टी डेलिगेट्स समर्थन में; कश्मीर पर PAK का साथ देने वाले सांसद भी साथ आए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने के 24 घंटे में ही कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 4 हजार में से अब तक 1976 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है। 1-7 अगस्त के बीच डेमोक्रैट्स नॉमिनेशन के लिए पहले राउंड की वोटिंग करेंगे। कमला हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद पहली बार जनता को संबोधित किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Posted inInternational