पेटीएम को NPCI ने नए UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी के बाद पेटीएम के शेयर में आज करीब 7% की तेजी रही। ये 738 रुपए पर बंद हुआ। कल ये 5% गिरकर बंद हुआ था। नियमों का पालन नहीं करने पर RBI ने रोक लगाई थी
इस साल की शुरुआत में, RBI ने पेटीएम ऐप पर नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। नियमों का पालन नहीं करने पर ये रोक लगी थी। पेटीएम की UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पावर्ड थी और RBI की कार्रवाई के बाद, कंपनी को UPI सर्विस जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ी थी। विजय शेखर शर्मा ने प्रतिबंध हटाने की मांग की थी
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 1 अगस्त को NPCI से इन प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी। NPCI की मंजूरी से पेटीएम को अपना यूजर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगी। पेटीएम को दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा। मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिले अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को इस तिमाही में ₹415 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए नुकसान से ज्यादा है। कंपनी ने 22 अक्टूबर को Q2FY25 यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए थे। सालाना अधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 34% घटा
Q2FY25 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 34% घटकर ₹2,519 करोड़ से ₹1,660 करोड़ रह गया। मूवी टिकटिंग बिजनेस बेचने से मिले 1,345 करोड़ रुपए पेटीएम ने बीते दिनों अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को बेच दिया था। इससे मिले 1,345 करोड़ रुपए के कारण ही पेटीएम को 930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। कैश ट्रांजैक्शन को 21 अगस्त (बुधवार) को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने मंजूरी दी थी। इसे बेचकर पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है। पेटीएम के शेयर में 5.78% की गिरावट रही नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयर में 5.78% की गिरावट रही। ये 684 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। बीते एक महीने में इस शेयर ने 4.98% और 6 महीने में 81.10% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में पेटीएम के शेयर ने 25.95% का निगेटिव रिटर्न दिया है। 2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है। नए UPI यूजर्स जोड़ने की मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम गूगल पर ट्रेंड कर रही पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने की मंजूरी मिली, इस वजह से कंपनी का शेयर 7% चढ़ा है। इस खबर के चलते पेटीएम को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि पेटीएम को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS
Posted inBusiness