कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर पिता बन गए हैं। पत्नी हैली ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। बेटे की पहली तस्वीर जस्टिन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। शादी के 6 साल बाद कपल ने पहले बच्चे का वेलकम किया। कुछ समय पहले ही सिंगर ने बेबी बंप के साथ वाइफ हैली की फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। बच्चे की तस्वीर शेयर कर लिखा- वेलकम होम जस्टिन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नन्हें बेटे का पैर दिखाई दे रहा है, जिसे हैली ने हाथों से पकड़ा हुआ है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- वेलकम होम… जैक ब्लूस बीबर जस्टिन ने इन तस्वीरों के साथ पिता बनने की अनाउंसमेंट की थी 2018 में जस्टिन और हैली ने की थी शादी पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसी बीच खबरें रहीं कि दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी। सेलेना गोमेज को डेट कर चुके हैं जस्टिन जस्टिन का हैली से पहले सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से अफेयर था। 2010 में दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, 2 साल बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था। 2 सालों तक अलग रहने के बाद दोनों ने फिर रिश्ते को मौका दिया और साथ रहने लगे। साल 2016 में खबरें रहीं कि सेलेना मशहूर सिंगर चार्ली पुथ को डेट कर रही हैं। कई उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने 2018 में फाइनल ब्रेकअप कर लिया।
Posted inBollywood