बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ को क्रिटिसाइज किया है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में प्रभास को जोकर की तरह दिखाया है। यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में जब अरशद से पूछा गया कि उन्होंने हाल ही में कौन सी बुरी फिल्म देखी है तो उन्होंने ‘कल्कि’ का नाम लिया। अमित जी जैसी पावर मिल जाए तो लाइफ बन जाए: अरशद
अरशद ने कहा, ‘मैंने ‘कल्कि’ देखी तो मुझे अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है पर अमित जी… वो आदमी समझ में ही नहीं आता यार। कसम से अगर उनके जितनी पावर मिल जाए ताे लाइफ बन जाए। वो कमाल हैं, अविश्वसनीय हैं।’ ‘प्रभास उस फिल्म में क्यों थे समझ नहीं आया’
फिल्म की बुराई और बिग बी की तारीफ करने के बाद अरशद ने आगे कहा, ‘प्रभास को देखकर मैं वास्तव में दुखी हुआ। वो क्यों थे उस फिल्म में.. माफी चाहूंगा पर वो एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।’ फैंस ने किया अरशद को ट्रोल
अब प्रभास को जोकर कहने पर एक्टर के फैंस अरशद को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘कल्कि फिल्म की पार्किंग का कलेक्शन भी अरशद वारसी के पूरे करियर कलेक्शन से ज्यादा है।’ वहीं एक और फैन ने कमेंट किया, ‘कोई मुझे बताएगा कि अरशद ने आखिरी बार कौन सी हिट फिल्म दी थी।’ प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1100 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं वर्कफ्रंट पर अरशद को आखिरी बार वेब सीरीज ‘असुर’और ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में देखा गया था। वो इन दिनों ‘जॉली एलएलबी 3’ पर काम कर रहे हैं जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे।
Credit: Dainik Bhaskar