फेक न्यूज एक्सपोज:क्या ईरान के मिसाइल अटैक के बाद जान बचाकर भागते नजर आए नेतन्याहू? जानिए सच

ईरान ने मंगलवार रात इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागीं। ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने नष्ट कर दिया। IDF के मुताबिक हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। The Muslim नाम के वेरिफाइड एक्स पेज ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तेल अवीव में बंकर ढूंढने के लिए भागे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक इस इस वीडियो को 5 हजार से अधिक लोग लाइक और 1700 लोग रीपोस्ट कर चुके थे। एक्स पर The Muslim एक्स अकाउंट को 79 हजार लोग फॉलो करते हैं। Voice of humans नाम के वेरिफाइड एक्स अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- उस वक्त का वीडियो जब नेतन्याहू इजराइल छोड़कर भाग रहे थे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: आफताब आलम नामक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- कृपया करके कोई बेंजामिन नेतन्याहू को छिपने की जगह दे दो। आखिरकार, उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई और देशवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया। नेतन्याहू अभी भी बंकर में ही छिपे हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, ध्रुव राठी पैरोडी नाम के एक्स अकाउंट ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू जान बचाकर भागते हुए… आखिर कितने दिनों तक वे बंकर में छिपे रहेंगे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई ? वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। पड़ताल के दौरान हमें बेंजामिन नेतन्याहू का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट नेतन्याहू ने 14 दिसंबर 2021 को किया था। ट्वीट में लिखा था – मुझे आपके लिए दौड़ने पर हमेशा गर्व होता है। इसे आधे घंटे पहले नेसेट में लिया गया था। देखें ट्वीट : दरअसल यह वीडियो 2021 का है जब वोटिंग पर समय से पहुंचने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू अपने ऑफिस से दौड़कर आए थे। इस पूरे वाकए से जुड़ा एक आर्टिकल हमें hidabroot नाम की वेबसाइट पर मिला। (खबर का अर्काइव लिंक) देखें स्क्रीनशॉट… स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। वायरल वीडियो ईरान के मिसाइल हमले के बाद का नहीं बल्कि 2021 में हुए चुनाव के दौरान का है जब मतदान पर समय से पहुंचने के लिए नेतन्याहू अपने ऑफिस से दौड़कर गए थे। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *