रूस के कजान शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 5 साल बाद बुधवार यानी 23 अक्टूबर को द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस द्विपक्षीय बातचीत के बाद अब सोशल मीडिया पर शी जिनपिंग और पीएम मोदी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी शी जिनपिंग से हाथ मिलाने की पहल करते हैं लेकिन शी जिनपिंग उन्हें हाथ से इशारा कर आगे आने के लिए कहते हैं। इस वीडियो क्लिप के कोलाज में एक अन्य वीडियो भी मौजूद है। इस क्लिप में पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी शी जिनपिंग की तरह पीएम मोदी से हाथ ना मिलाकर उन्हें आगे आने के लिए कहती हैं। INC न्यूज के शेयर किए गए पोस्ट को अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट कर चुके हैं। वायरल वीडियो का सच… शुरुआत में हमने पीएम मोदी और शी जिनपिंग की वायरल वीडियो क्लिप पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमें पीएम मोदी और शी जिनपिंग की वायरल क्लिप से जुड़ा पूरा वीडियो पीएम मोदी के ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो की शुरुआत में ही देखा जा सकता है कि पीएम मोदी शी जिनपिंग से हाथ मिलाने की पहल करते हैं लेकिन शी जिनपिंग उन्हें हाथ से इशारा कर आगे आने के लिए कहते हैं। इसके बाद जिनपिंग और पीएम मोदी सेंटर में पहुंच कर एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए मीडिया को पोज देते हैं। पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल पोस्ट में मौजूद पीएम मोदी और पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के वायरल वीडियो क्लिप की पड़ताल की। सर्च करने पर हमें इस क्लिप से जुड़ा पूरा वीडियो द ट्रिब्यून न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो की शुरुआत में ही देखा जा सकता है कि पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मीडिया से बात करने के बाद पीएम मोदी को सेंटर में आने के लिए कहा, इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया। यह वीडियो द ट्रिब्यून न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 30 मई 2017 को अपलोड हुआ था। साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के दोनों वायरल वीडियो क्लिप के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से इनकार नहीं किया था। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Posted inFake News