इजराइली सेना हिजबुल्लाह के साथ आर-पार के मूड में है। यही वजह है कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचों को निशाना बना रही है। वेरिफाइड एक्स यूजर सूर्य प्रताप सिंह ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा -रात होते ही लेबनान में दिवाली शुरू। आतंकी नसरुल्लाह की मौत पर छाती पीटने वाले अब क्या पीटेंगे?। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 4800 लोग लाइक और 1 हजार से ज्यादा लोग रीपोस्ट कर चुके थे। एक्स पर सूर्य प्रताप सिंह को 9 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वायरल वीडियो से जुड़ा ऐसा ही दावा यति शर्मा नामक वेरिफाइड एक्स यूजर ने भी किया था। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: पड़ताल के दौरान हमें सुनील कुमार योगी नामक एक्स यूजर का ट्वीट मिला। इसमें लिखा था- रात के सन्नाटे में इजरायल की लेबनान में दिवाली शुरू। आतंकी नसरुल्लाह की मौत पर खून के आंसू बहाने वाले अब क्या करेंगे ? (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, नायलाह बलोच नामक एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- लेबनान में दिवाली शुरू, जय जो इजराइल। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। सर्च के दौरान हमें यह वीडियो GeoMundo नामक यूट्यूब चैनल पर देखने को मिला। वीडियो को 24 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था और इसकी हेडलाइन थी – इस देश में अजीबो-गरीब सेलिब्रेशन हुआ। देखें वीडियो: दरअसल, यह वीडियो अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स का है। यहां स्थित फुटबाल क्लब एमसीए के स्थापना दिवस के अवसर पर हुए जश्न के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई थी। यह वीडियो उसी दौरान का है। पड़ताल के दौरान हमें न्यूज वेबसाइट ennaharonline का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में बताया गया था कि मौलौदिया क्लब डी‘अल्जेर (MC Alger) के प्रशंसकों ने क्लब के 103वें स्थापना दिवस समारोह पर जबरदस्त जश्न मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। आर्टिकल का अर्काइव लिंक। देखें स्क्रीनशॉट: हमें AL24news नामक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो की हेडलाइन थी- मौलौदिया क्लब डी‘अल्जेर के प्रशंसकों ने क्लब के 103वें स्थापना दिवस समारोह पर विश्व की प्रमुख राजधानियों में से एक अल्जीयर्स को रोशन किया। देखें वीडियो: स्पष्ट है कि जिस वीडियो के लेबनान के होने का दावा किया जा रहा है वो असल में अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में हुए एक फुटबाल क्लब के स्थापना समारोह के जश्न का है। वीडियो भी हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 9 अगस्त का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Posted inFake News