फेक न्यूज एक्सपोज:क्या लॉरेंस बिश्नोई के डर से फूट-फूटकर रोए पप्पू यादव; जानिए वायरल वीडियो का सच

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पिछले दिनों एक बयान दिया था। अपने बयान में पप्पू यादव ने कहा था, ‘कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा’। वेरिफाइड एक्स यूजर KP ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये हैं सांसद पप्पू यादव… कल बिश्नोई गैंग को खत्म करने की बात कर रहे थे… अब रो रहे हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: कौशल बंसल नामक एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा-सुबह तक तो गुब्बारे की तरह बड़े फूल रहे थे पप्पू यादव। कह रहे थे कि 24 घंटो में बिश्नोई को निपटा दूंगा, मात्र 4 घंटे बाद ही गुब्बारे की सारी हवा फुस्स हो गई। अब बकरी की तरह रोते मिमियाते हुए कह रहे हैं कि मुझसे गलती हो गई। पप्पू यादव जी आखिर अपना पप्पू बना ही बैठे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वेरिफाइड एक्स यूजर रवीद्र परमार ने भी पप्पू यादव के वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा-सुबह बोल रहे थे मुझे 24 घंटे दो मैं बिश्नोई को निपटा देता हूं और सिर्फ 4 घंटे बाद रोते हुए माफी मांग रहे पप्पू यादव। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? हमारी पड़ताल में सामने आया कि पप्पू यादव का रोते हुए का यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2018 का है। जांच के दौरान हमें City Post live नामक यूट्यूब चैनल पर 6 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में पप्पू यादव ने बताया कि नारी बचाओ पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया और कार्यकर्ताओं की जाति पूछ-पूछकर बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान पप्पू यादव भावुक नजर आए। देखें वीडियो: जांच के दौरान हमें इस घटना के संबंध में पप्पू यादव का एक ट्वीट भी मिला। देखें ट्वीट: वहीं, इस घटनाक्रम से जुड़ी खबर हमें आज तक की वेबसाइट पर मिली। 06 सितंबर 2018 को पब्लिश हुई इस खबर में बताया गया था कि मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह कांड के खिलाफ नारी सुरक्षा के लिए पप्पू यादव ने मधुबनी से पटना तक पदयात्रा का ऐलान किया था। इसलिए पप्पू यादव मधुबनी जा रहे थे लेकिन इस बीच भारत बंद समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। यादव ने ये भी कहा कि यदि उनके साथ सुरक्षाकर्मी ना होते तो उनकी हत्या हो जाती। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) आर्टिकल का स्क्रीनशॉट : फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *