सोशल मीडिया पर सरदार पटेल कि मूर्ति यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि स्टैच्यू के पैर में दरार पड़ गई है। इस फोटो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सरकार ने स्टैच्यू बनाने के दौरान भ्रष्टाचार किया था। इसका प्रमाण स्टैच्यू में दिख रही दरार है। वायरल फोटो का सच… वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये फोटो न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली। वेबसाइट का लिंक… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यह फोटो 2018 की है। जब सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माणाधीन काम लगभग पूरा हो गया था। वहीं, इसका अनावरण 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की जयंती के दिन किया जाना था। पड़ताल के दौरान हमें भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक के X हैंडल पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी मिला। इस पोस्ट में वायरल फोटो के साथ किए गए दावे को पूरी तरह फर्जी बताया गया है। साफ है कि सोशल मीडिया पर 2018 की फोटो को अभी का बताकर भ्रामक और गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Posted inFake News