सोशल मीडिया पर TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। खबर है- चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पूरी न होने पर गठबंधन टूटा। कल (TDP) चंद्रबाबू नायडू के दो मंत्री NDA से इस्तीफा दे देंगे। इस खबर को प्रमाणित करने के लिए ABP न्यूज के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं। इस स्क्रीनशॉट में बताया गया है- Breaking News कल TDP के दो मंत्री केंद्र से इस्तीफा देंगे। चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा। वायरल खबर का सच… वायरल हो रही खबर का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें इस खबर से जुड़ा वीडियो ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में बताया गया है कि TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने NDA गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम NDA से अलग हो रहे हैं। TDP के दो मंत्री कल इस्तीफा देंगे। नायडू ने कहा कि उन्होंने PM से बात करने के की कोशीश की लेकिन PM लाइन पर नहीं आए। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो 6 साल पहले यानी 7 मार्च 2018 को अपलोड हुआ था। साफ है कि सोशल मीडिया पर 6 साल पुरानी खबर को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Posted inFake News