फेक न्यूज एक्सपोज:पटरी पर मिला खंबा, लोग बोले ट्रेन पलटाने की साजिश; कुछ और निकली सांप्रदायिक दावे के पीछे की सच्चाई

देश के कई इलाकों से ट्रेन डिरेल करने की साजिश से जुड़ी खबरें सामने आ रहीं हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों खबर आई थी कि रामपुर (यूपी) में नैनी दून एक्सप्रेस को भी बेपटरी करने की कोशिश की गई। वेरिफाइड एक्स यूजर दीपक शर्मा लिखते हैं- हजारों हिन्दुओं की जान जाते जाते बची… रामपुर की मुस्लिम कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से लोहे का खम्बा रख दिया आतंकवादियों ने…लेकिन देहरादून एक्सप्रेस के लोको पॉयलेट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हजारों हिन्दुओं की जान बचा ली… आखिर कब खुलेगी रेल मंत्रालय की आखें (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट : एक्स पर दीपक शर्मा को 98 हजार से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं। वहीं, खबर लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट को 5 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके थे वहीं 2900 लोगों ने इसे रीपोस्ट किया था। एक्स यूजर घनश्याम सिंह चौहान ने भी अपने ट्वीट में वही बात लिखी जो दीपक शर्मा ने ट्वीट की थीं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: पड़ताल के दौरान हमें जय श्री राम नाम का वेरिफाइड एक्स अकाउंट भी मिला। इस अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा था – मोहब्बत की बात करने वाले मुल्ले कहा मुंह छुपाकर बैठे हैं हजारों हिन्दुओं की जान जाते जाते बची… रामपुर के मुस्लिम कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से लोहे का खम्बा रख दिया आतंकवादियों ने… (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इस घटना से जुड़ी खबरों को गूगल पर ओपन सर्च किया। इस दौरान हमें न्यूज 18 और टीवी9 के आर्टिकल्स मिले। आर्टिकल्स में जो बताया गया था वो वायरल दावे से एकदम उलट था। न्यूज 18 की खबर का स्क्रीनशॉट… न्यूज 18 ने अपने आर्टिकल में मुरादाबाद के रेलवे पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार वर्मा के हवाले से बताया था कि यह घटना 18 सितंबर की है और इस मामले में संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ​ टिंकू नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया, ‘हम अक्सर घटनास्थल पर शराब पीने जाया करते थे। हादसे वाले दिन भी पटरी के पास बैठकर शराब पी रहे थे, तभी वहां लोहे का खंबा पड़ा दिखा, जिसे चुराने के बारे में सोचा, मौका देखते ही दोनों उसे लेकर निकल गए। जमीन ऊबड़-खाबड़ थी, हम नशे में थे, तभी खंभा ले जाते समय ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया, जिसके बाद खंबा वहीं छोड़कर भाग गए’। न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है और न ही वे किसी मॉड्यूल से जुड़े हैं। (अर्काइव लिंक देखने के लिए क्लिक करें) जांच के दौरान हमें टीवी 9 का भी एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल की हेडलाइन थी – ‘साजिश नहीं साहब, बस डर गए थे…’, रामपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखने वाले सन्नी-टिंकू ने सुनाई कहानी देखें स्क्रीनशॉट। खबर में बताया गया था कि आरोपी संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ टिंकू नशेड़ी हैं। दोनों ने बिजली के एक पोल को चुराने की कोशिश की थी लेकिन जब वे पोल लेकर ट्रैक पार कर रहे थे तभी सामने से ट्रेन आ गई। घबराहट में दोनों ने पोल वहीं छोड़ दिया हालांकि, लोको पायलट की समझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। (अर्काइव लिंक देखने के लिए क्लिक करें) फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *