फेक न्यूज एक्सपोज:बांग्लादेश का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल, बुर्का नहीं बल्कि कुछ और निकली महिलाओं की पिटाई की वजह

बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स डंडे से कुछ महिलाओं को पीटता नजर आता है। वेरिफाइड एक्स यूजर प्रवीण कुमार लिखते हैं- बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों को बुर्का नही पहनने पर पीटा जा रहा है, कई खबरें ऐसी भी हैं जहां उनके चेहरे पर निशान बनाया गया है। यही है इस्लाम का असली चेहरा। बांग्लादेश में खिलाफत आंदोलन भी शुरू हो चुका है जहां अफगानिस्तान जैसी इस्लामी हुकूमत बनाने का मंसूबा है। यह बहुत खतरनाक है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: हर्ष मौर्या नामक एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- बांग्लादेश में बुर्का न पहनने पर हिंदू लड़कियों का पीछा किया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: पड़ताल के दौरान हमें ‘सनातनी हिंदू राकेश’ नामक एक्स अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में लिखा था- बांग्लादेश में बुर्का न पहनने पर हिंदू लड़कियों का पीछा किया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है। इस धरती को नर्क बनाने के लिए ही इन्हें भेजा गया है। हो सकता है ये भारत में भी भविष्य में आपकी अगली पीढ़ी को देखने मिले, अभी भी समझे नही तो आप…’ (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसमें दिए वॉटर मार्क Islamic Media TV से जुड़े पेज को सोशल मीडिया पर सर्च किया। हमें यह वीडियो, Islamic Media TV नामक एक फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को 30 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था। खबर लिखे जाने तक इसे 18 हजार लोग शेयर कर चुके थे वहीं वीडियो पर 8 हजार से ज्यादा कमेंट्स थे। यहां तक एक बात स्पष्ट थी कि यह वीडियो बांग्लादेश का है और इसे बांग्लादेश के ही एक फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। देखें वीडियो : हालांकि, जैसा दावा किया जा रहा था कि बुर्का ना पहनने के चलते हिंदू महिलाओं के साथ मारपीट की गई वैसा कुछ नहीं था। आगे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। यहां हमें बंगलादेशी न्यूज चैनल ournewsbd.com का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल की हेडलाइन थी – राजधानी में सेक्स वर्क्स की पिटाई का वीडियो वायरल स्पष्ट है कि वीडियो की सच्चाई दावे से एकदम उलट है। वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है लेकिन बंगलादेशी मीडिया के अनुसार, यह वीडियो ढाका में सेक्स वर्क्स की पिटाई से जुड़ा है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *