बंगाली डायरेक्टर अरिंदम पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे:डायरेक्टर्स एसोसिएशन से सस्पेंड किए गए, डायरेक्टर ने माफीनामे में कहा- मुझसे अनजाने में गलती हुई

मलयाली फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से भी महिलाएं खुलकर अपने साथ हुए हैरेसमेंट के मामलों पर शिकायत दर्ज करवा रही हैं। हाल ही में एक बंगाली एक्ट्रेस ने जाने-माने बंगाली डायरेक्टर अरिंदम सील के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज करवाई है। अरिंदम इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती हैं, हालांकि आरोप लगने के बाद उन्हें DAEI (डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया) के पद से सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवर, 7 सितंबर को DAEI के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा डायरेक्टर अरिंदम को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, आप पर लगे आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्यता सबूतों के चलते, हमारे पूरे संगठन को बदनाम किया जा रहा है। इसके लिए DAEI ने आपको अनिश्चित काल या आरोपों से मुक्त होने तक आपकी सदस्यता निलंबित करने का फैसला किया है। बताते चलें कि बंगाली एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग में डायरेक्टर और एक्टर अरिंदम के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला सामने आने के बाद DAEI ने अरिंदम सील से सफाई देने की मांग की थी। इसके जवाब में अरिदंम ने लेटर के जरिए माफी मांगी थी। डायरेक्टर ने सफाई में कहा, ये अनजाने में हुआ था एक्ट्रेस द्वारा शारीरिक शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद डायरेक्टर और एक्टर अरिंदम सील ने कहा है कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो हाल ही में हुई एक फिल्म शूटिंग की घटना है। वो एक एक्ट्रेस को फिल्म का एक सीन समझा रहे थे और उस दौरान सेट पर मौजूद किसी भी शख्स ने उनके व्यवहार पर आपत्ति नहीं जताई थी। उन्होंने कहा है कि सेट पर मौजूद हर कोई ये गवाही दे सकता है कि उन्होंने अनजाने में दुर्व्यवहार किया है। हालांकि एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने सभी तथ्यों की जानकारी मिलने और विचार करने के बाद उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया है। साल 2020 में भी लगे थे यौन शोषण के आरोप बंगाली डायरेक्टर अरिंदम सील पर इससे पहले भी साल 2020 में यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। एक्ट्रेस रूपांजना मित्रा के आरोप थे कि टीवी शो भूमिकन्या की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए डायरेक्टर अरिंदम ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया था। जब वो शाम 5 बजे ऑफिस पहुंचीं, तो वहां कोई नहीं था। पहले एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वो अपनी सीट से उठकर एक्ट्रेस के पास आ गए और उनके सिर और पीठ पर हाथ फेरने लगे। एक्ट्रेस ने जब इसका विरोध किया तो डायरेक्टर ने प्रोफेशनलिज्म दिखाना शुरू किया। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो इस इंसिडेंट के बाद काफी टूट गई थीं। रुपंजना का बयान सामने आने के बाद अरिंदम सील ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सभी आरोप उनकी छवि खराब करने के लिए लगाए जा रहे हैं। ये एक राजनैतिक स्टंट है। अरिंदम ने कहा था कि स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बाद रुपांजना ने उन्हें कई मैसेज किए थे, जो आज भी उनके पास हैं। अगर वो उनके साथ कुछ गलत करते, तो वो दोबारा उन्हें मैसेज क्यों करतीं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *