बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का आज यानी 10 सितंबर को दूसरा दिन रहा। ये IPO 11 सितंबर तक खुला रहेगा। ये IPO दूसरे दिन टोटल 8.08 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल कैटेगरी में 4.25 गुना भरा है। पहले दिन ये 2.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर है। IPO के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 3,560 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 3,000 करोड़ रुपए का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा। मिनिमम 14,980 रुपए करने होंगे निवेश कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹66-₹70 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 214 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,980 इन्वेस्ट करने होंगे। ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रीमियम 91% लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 91.43% यानी ₹64 प्रति शेयर के प्रीमियम (GMP) पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹134 पर हो सकती है। हालांकि इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है। कर्ज देने की क्षमता बढ़ाने में होगा फंड का उपयोग कंपनी IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगी, ताकि भविष्य की बिजनेस जरूरतों के लिए फंड की व्यवस्था की जा सके। मतलब कर्ज देने की क्षमता बढ़ाई जा सके। कंपनी फाइनेंशियल्स IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
Posted inBusiness