बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद अब अंतरिम सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर किए जा रहे प्रशासनिक फेरबदल के तहत सात देशों से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं। इस दावे से जुड़ा ट्वीट हमें The Muslim नामक एक्स अकाउंट पर मिला। ट्वीट में लिखा था- बांग्लादेशी हिंदू भीड़ ने हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया। मुस्लिम घरों पर हमला किया गया क्योंकि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के असुरक्षित होने की शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: The Muslim अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को लगभग 2100 लोगों ने लाइक किया था। वहीं, इसे 1600 बार रीपोस्ट किया गया है। The Muslim को एक्स पर 71 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। पड़ताल के दौरान हमें शिरीन खान नाम की वेरिफाइड एक्स यूजर की एक पोस्ट मिली। शिरीन ने इसमे लिखा था- बांग्लादेश में अकेली जा रही एक मुस्लिम महिला पर हिंदू अल्पसंख्यक पुरुषों ने हमला किया। अब कोई कुछ नहीं कहेगा। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: शिरीन खान को एक्स पर 41 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, शिरीन के इस ट्वीट को 3400 लोगों ने लाइक वहीं, 1700 लोगों ने रीपोस्ट किया है। वहीं, हारून खान नाम के एक्स यूजर ने भी अपने ट्वीट में लिखा- ये बांग्लादेश है। हिंदू अल्पसंख्यक मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं लेकिन भारतीय मीडिया इसे कभी नहीं दिखाएगा। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे की सच्चाई ? दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान हमें बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट somoynews का एक आर्टिकल मिला। 02 अगस्त 2024 को प्रकाशित इस आर्टिकल की हेडलाइन थी – ‘छात्र लीग-यूथ लीग ने नरसिंगडी में रिजर्वेशन सिस्टम का विरोध कर रहे छात्रों पर हमला किया’ देखें स्क्रीनशॉट: somoynews के आर्टिकल में लिखा था – नरसिंगडी में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र और छात्र लीग-यूथ लीग के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई हिंसक झड़प में 10 लोग घायल भी हुए। आपको बता दें कि बांगलादेश छात्र लीग, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का छात्र संगठन हैं। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) जांच के दौरान हमें ajkerpatrika का भी एक आर्टिकल मिला। 02 अगस्त 2024 को प्रकाशित इस आर्टिकल में बताया गया था – सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र नरसिंगडी प्रेस क्लब चौराहे पर दोपहर करीब 3 बजे एकत्रित हुए थे। इसी समय छात्र लीग और जुबो लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रों को बुरी तरह मारा-पीटा। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) देखें स्क्रीनशॉट: स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल से किया जा रहा दावा कि बांग्लादेश में हिंदू भीड़ ने हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं को पीटा पूरी तरह से गलत है। यह झड़प नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के छात्र संगठन बांगलादेश छात्र लीग के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों में सच्चाई नहीं है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Credit: Dainik Bhaskar