प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में आज 9वीं बार अमेरिका दौरे पर हैं। वे राष्ट्रपति बाइडेन से उनके होमस्टेट डेलावेयर स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस दौरान बाइडेन ने मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। बाइडेन के आवास पर दोनों नेताओं के बीच निजी बातचीत हुई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने से चंद घंटे पहले व्हाइट हाउस ने खालिस्तान समर्थकों की मेजबानी की। अमेरिकी सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे सिख एक्टिविस्ट्स को दूसरे देशों के दमन से बचाएंगे। दरअसल, अमेरिका ने भारत पर उनके नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू को जान से मारने की साजिश के आरोप लगाए थे। हाल ही में अमेरिकी कोर्ट ने इस मामले को लेकर भारत सरकार को समन भी भेजा है। वहीं भारत इन आरोप को खारिज करता रहा है। भारत ने पन्नू को 2020 में UAPA के तहत आतंकी घोषित किया था। क्वाड में चीन पर बनेगी रणनीति
प्रधानमंत्री मोदी, बाइडेन से मुलाकात के बाद 3 देशों के नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के हाई स्कूल में हो रही क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे। क्वाड समिट इस साल भारत में होनी थी, पर अमेरिका की रिक्वेस्ट पर इसे होस्ट करने का मौका बाइडेन को दे दिया गया। क्वाड 2007 में बनाया गया एक सुरक्षा सहयोग संगठन है, जिसका मकसद हिंद और प्रशांत महासागर में शांति और सहयोग को बढ़ावा देना और चीन की विस्तारवादी नीतियों को काउंटर करना है। इस संगठन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। क्वाड में चीन को काउंटर करने और इंडो-पेसिफिक को सुरक्षित करने पर चारों देशों के नेता चर्चा करेंगे। मैप में QUAD देशों को देखिए
Posted inInternational