डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से डर लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि रॉकस्टार देखने के बाद बिग बी ने उन्हें खत लिखकर फिल्म की तारीफ की थी। अमिताभ बच्चन के स्टारडम को शाहरुख से ज्यादा बताया मिडडे के साथ हालिया इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने बताया कि वे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से डरते हैं। साथ ही वे इस चीज को लेकर श्योर हैं कि बिग बी उनके साथ काम करने के लिए सहमत होंगे। डायरेक्टर ने आगे कहा कि बिग बी मेगास्टार के रूप में बहुत बड़े हैं और उन्होंने उनकी तुलना शाहरुख खान के स्टारडम से की। उन्होंने कहा कि शाहरुख उनके लिए उतने बड़े नहीं हैं क्योंकि वह बिग बी से छोटे हैं। बिग बी के स्टारडम का किस्सा शेयर किया इम्तियाज ने आगे बिग बी के स्टारडम का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- मैं एक छोटी सी जगह से आता हूं। मैंने उनका (बिग बी) स्टारडम देखा है। 1985 की फिल्म गिरफ्तार के एक सीन को देखने के बाद थिएटर में लोग पागल हो गए थे। लोगों ने हॉल की सीटें तोड़ दी थीं। इम्तियाज ने आगे कहा- मैं अभी भी इस पागलपन को महसूस करता हूं इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें (अमिताभ बच्चन) तो दूर से प्रणाम करूंगा। वह जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। इम्तियाज की फिल्म रॉकस्टार की बिग बी ने की थी तारीफ इसी इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने यह भी कहा कि रॉकस्टार की रिलीज के बाद उन्हें बिग बी से एक लेटर मिला था। उस खत में बिग बी ने रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर फिल्म रॉकस्टार की तारीफ की थी। किसी फिल्म में इम्तियाज और बिग बी ने साथ काम नहीं किया है बता दें, इम्तियाज और अमिताभ बच्चन ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। हालांकि दोनों ने एक टीवी ऐड में साथ काम किया था। डायरेक्टर ने 2017 में बिग बी के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों को गले मिलते देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ इम्तियाज ने कैप्शन में लिखा था- जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था, तब मेरी मां ने कहा था- अब तुम डायरेक्टर बन गए हो। रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है रॉकस्टार बता दें, इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकस्टार रणबीर के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। यह रणबीर के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म मानी जाती है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 108.71 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में रणबीर के साथ नरगिस फाखरी भी लीड रोल में थीं।
Credit: Dainik Bhaskar