टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुषमा सेठ की नातिन मिहिका सेठ का बीते 5 अगस्त को निधन हो गया था। अब 6 दिन बाद रविवार को मिहिका की मां ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। बेटी के साथ एक फोटाे शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा- ‘मेरा होने के लिए धन्यवाद..’ आलिया की मां बोलीं- ‘बयां नहीं कर सकते’
दिव्या के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ऐसे समय में शब्दों में कुछ भी व्यक्त नहीं किया जा सकता। सोनी राजदान के अलावा इस पोस्ट पर गजराज राव से लेकर टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा तक ने दुख जताया है। मात्र 23 साल की थीं मिहिका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल की मिहिका लंबे वक्त से बीमार थीं। उन्हें पहले बुखार हुआ और उसके बाद वो लगातार बीमार होती चली गईं। 5 अगस्त को उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। पूरी खबर यहां पढ़ें… जहां मिहिका की नानी सुषमा सेठ ‘कल हो ना हो’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘राम तेरी गंगा मेली’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। वहं मिहिका की मां दिव्या भी ‘जब वी मेट’ और ‘दिल धड़कने दो’ समेत कई फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने ‘हम लोग’ और ‘अभिमान’ जैसे कई टीवी शोज भी किए हैं।
Credit: Dainik Bhaskar