भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना अपने इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी ने यूएस ओपन 2024 की मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हे। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन और चेक रिपब्लिश की बारबोरा क्रेजिकोवा को एक घंटे 33 मिनट चले मुकाबले में 7-6, 2-6, 10-7 से हराया। न्यूयॉर्क में चल रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के मेंस सिंगल्स में इटली के खिलाड़ी जैनिक सिनर ने अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6, 7-6, 6-1 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने अपने ही देश के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-0, 3-6, 6-3, 7-5 से हराकर टॉप-8 में जगह बनाई। विमेंस सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्वियातेक ने रुसी की लुडमिला सैमसोनोवा को 6-4, 6-1 से और ब्राजील की बीअत्रिज हैडाड माया ने डेनमार्क की केरोलाइन वोज्निएकी को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। सेमीफाइनल में अमेरिकी जोड़ी से मुकाबला
44 वर्षीय बोपन्ना और 29 वर्षीय सुत्जियादी का सेमीफाइनल मुकाबला अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और डोनाल्ड यंग से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और कजाकिस्तान की अन्ना डैनिलिना की जोड़ी को 6-7 (3-7), 6-3, 10-8 से मात दी। सिनर का मुकाबला 5वीं सीड मेदवदेव
शीर्ष वरीयता प्राप्त जैनिक सिनर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। धीमी शुरुआत के बाद पहले दो सेटों के लिए टाईब्रेकर के आखिर में जीत हासिल करते हुए सिनर ने 14वें नंबर के टॉमी पॉल को 7-6, 7-6, 6-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला 5वें नंबर के डेनियल मेदवेदेव से होगा। स्वियातेक ने सीधे सेटों में जीता मुकाबला
टॉप सीड और वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने विमेंस सिंगल्स के टॉप-8 में जगह बना ली है। उनका मुकाबला अमेरिका की छठी सीड खिलाड़ी जेसिका पेगुला से होगा। पोलिश स्टार स्वियातेक रूस की सैमसोनोवा के साथ पहले सेट में 4-4 की बराबरी पर थीं, फिर लगातार 7 गेम जीतकर जीत तय की। इधर, जेसिका पेगुला ने रूस की डायना सिनाइडर पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। पेगुला 7वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
Posted inSports