जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नारिकुट वन क्षेत्र में सुरक्षा बल ने एक IED बरामद किया। यह IED एक प्रेशर कुकर के अंदर फिट किया गया था। फिलहाल इसे नष्ट कर दिया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… कर्नाटक में बाइक सवार हमलावरों ने 2 लोगों को घेरकर हत्या की, फरार कर्नाटक के शाहपुर के पास रविवार सुबह एक डबल मर्डर की घटना सामने आई। सुबह करीब 8 बजे मापन्ना (52) और अलीसाबा (55) जब शाहपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कर्नाटक पुलिस का कहना है कि घटना के बाद शाहपुर अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। मुंबई के मीरा रोड में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, गोमांस की तस्करी को लेकर तनाव फैला मुंबई के मीरा रोड में रविवार को गोमांस की तस्करी को लेकर तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी इकट्ठा हुए और मामूली झड़प हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। वॉट्सएप के जरिए 50 लाख की ठगी, कोलकाता पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया कोलकाता पुलिस ने वॉट्सएप के जरिए 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले छह लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने कथित तौर पर “सेंचुरी प्लाई” के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। खुद को कंपनी का मालिक बताते हुए डॉक्टरों से ठगी की। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और पांच प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड जब्त किए। लोकपाल के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को सुनवाई, हाईकोर्ट जजों पर शिकायत दर्ज होने का मामला सुप्रीम कोर्ट 18 मार्च को लोकपाल के उस आदेश पर सुनवाई करेगा, जिसमें मौजूदा हाईकोर्ट जजों के खिलाफ शिकायतों को स्वीकार करने की बात कही गई थी। इससे पहले, 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी, इसे न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया था। यह मामला तीन जजों की बेंच—न्यायमूर्ति बी. आर. गवई, सूर्यकांत और अभय एस. ओका के सामने रखा जाएगा। दरअसल, यह मामला एक मौजूदा हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के खिलाफ दो शिकायतों से जुड़ा है। आरोप है कि जज ने एक निजी कंपनी के पक्ष में फैसले को प्रभावित किया, जो पहले उनके वकील रहते उनकी ग्राहक थी। लोकपाल ने 27 जनवरी को आदेश जारी कर यह मामला मुख्य न्यायाधीश (CJI) को भेज दिया था। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि हाईकोर्ट जज लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत नहीं आते। अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि लोकपाल को हाईकोर्ट जजों के खिलाफ शिकायत सुनने का अधिकार है या नहीं। कश्मीर के कुलगाम में लापता तीन युवकों में से दूसरे का शव मिला, तीसरे की तलाश जारी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में तीन लापता युवकों में से दूसरे युवक का शव रविवार को बरामद हुआ। यह शव माह अश्मुजी इलाके में वैशो नाले से मिला। मृतक की पहचान मोहम्मद शौकत, पुत्र मोहम्मद सादिक बजाड़, निवासी चटा डूंडा, राजौरी (वर्तमान में काजीगुंड में रह रहे थे) के रूप में हुई है। दरअसल, 13 फरवरी को तीन युवक—रियाज अहमद बजाड़, उनका छोटा भाई शौकत अहमद बजाड़ और मुख्तार अहमद कुलगाम के अश्मुजी में एक समारोह में शामिल होने निकले थे, लेकिन वे लापता हो गए। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन दिन पहले इसी नाले से रियाज अहमद का शव मिला था। तीनों युवक राजौरी के रहने वाले थे और काजीगुंड में मजदूरी करते थे। लापता होने के बाद से उनके फोन भी बंद थे। कुलगाम पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है। भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की भाजपा ने रविवार सुबह महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की। यह उपचुनाव पांच रिक्त सीटों के लिए होना है। भाजपा के उम्मीदवारों में संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे शामिल हैं। चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 17 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यदि आवश्यक हुआ तो 27 मार्च, 2025 को मतदान होगा। मतों की गिनती उसी दिन की जाएगी और इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। संगीतकार एआर रहमान चेन्नई अपोलो अस्पताल में भर्ती, एंजियोग्राफी कराई गई मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है। रहमान को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया और उनका एंजियोग्राफी करवाई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम बारीकी से निगरानी कर रही है। उनकी टीम की ओर से कहा गया है कि यह रोजे के कारण होने वाला डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें… केरल में IOC का डिप्टी जनरल मैनेजर 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया केरल के एर्नाकुलम में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के डिप्टी जनरल मैनेजर को एक गैस एजेंसी के मालिक से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, डीजीएम एलेक्स मैथ्यू को शनिवार देर शाम विजिलेंस डिपार्टमेंट की टीम ने शिकायतकर्ता के कुरावणकोणम स्थित आवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। मैथ्यू ने शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की मांग की थी। जब शिकायतकर्ता ने इनकार कर दिया, तो अधिकारी ने 1,200 कनेक्शन अन्य एजेंसियों को ट्रांसफर कर दिए थे। त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर 11 किलो गांजा जब्त, दो महिला तस्कर गिरफ्तार त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम दो महिला ड्रग तस्करों को लगभग 11 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संयुक्त रूप से की। गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं की पहचान उमा देवी (50) और काजल देवी (35) के रूप में हुई है, दोनों बिहार के सहरसा की रहने वाली हैं। दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, गांजा दो बड़े पिट बैग में छुपाया गया था। आरोपी देवघर एक्सप्रेस के जरिए त्रिपुरा से तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने ड्रग्स को दूसरे राज्यों में ले जाने के लिए अगरतला रेलवे स्टेशन को ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।
Posted inNational