लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को कमेटी ऑन पब्लिक अंडरटेकिंग्स (सार्वजनिक उपक्रम समिति) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पांडा ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सांसद हैं। समिति में लोकसभा के 15 और राज्यसभा के 7 सांसद शामिल किए गए हैं। समिति 30 अप्रैल 2025 तक काम करेगी। कमेटी के सदस्यों की लिस्ट: आज की अन्य बड़ी खबरें… आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की फैक्ट्री में धमाका, 2वर्कर्स की मौत, 18 घायल आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की फैक्ट्री में बुधवार को धमाका हो गया। हादसे में 2वर्कर्स की मौत हो गई और 18 से अधिक घायल हो गए। घटना अच्युतापुरम SEZ की फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट की है। घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब धमाका हुआ तब लंच टाइम चल रहा था और ज्यादातर वर्कर्स बाहर थे। दिल्ली में भाजपा पार्षदों का विरोध प्रदर्शन; मेयर शेली ओबेरॉय से इस्तीफ़े की मांग दिल्ली में बुधवार को भाजपा पार्षदों ने लगातार हो रहे जलभराव, स्टैंडिंग कमेटियों के गठन और अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ये पार्षद शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, फ्री बिजली और मोहल्ला क्लीनिक का वादा आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया है। इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौका दें। अगर हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील करता हूं कि वे अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें। झारखंड में अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी का टू सीटर ट्रेनिंग विमान लापता झारखंड के सरायकेला-खरसावां में अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी का टू-सीटर विमान मंगलवार सुबह 11 बजे उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन विमान का कोई सुराग नहीं मिला। NDRF की टीम को इसकी तलाश के लिए बुलाया गया है। सरायकेला-खरसावां के SP मुकेश कुमार लुनायत ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि स्थानीय लोगों ने चांडिल डैम में विमान का मलबा देखे जाने का दावा किया है। यहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि सोनारी एयरोड्रम के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान की आखिरी लोकेशन निमडीह के पास लगाया था। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से सटे इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विमान फ्लाइंग स्कूल अलकेमिस्ट एविएशन का सेसना 152 बताया जा रहा है। जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रम से मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक पायलट और प्रशिक्षु के साथ उड़ा था। पूरी खबर पढ़ें… ईरान में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 28 की मौत, 23 घायल ईरान में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की एक बस पलट गई, जिसमें 28 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात को हुआ। दुर्घटना में 23 यात्री घायल भी हुए हैं। बस पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों को लेकर ईराक जा रही थी। ईरान की न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक, ये हादसा ईरान के यज्द प्रांत में हुआ। बस में 51 यात्री सवार थे। मुंबई में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो का मामला दर्ज मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और गलत तरीके से छूने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी झुमके बेचता है इस दौरान उसने बच्ची को गलत तरीके से छुआ। पुलिस ने आरोपी जुबैर शाह को गिरफ्तार किया और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जाँच जारी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 13 लड़कियों के यौन शोषण मामले पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी से ‘फर्जी एनसीसी शिविर में 13 लड़कियों का यौन शोषण’ वाली एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने डीजीपी चेन्नई को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस और राज्य सरकार से 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। दिल्ली के द्वारका में पत्नी ने पति की हत्या की, शव कमरे में छिपाया, बदबू आने पर खुला मामला दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है और वह द्वारका के डाबरी इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। पुलिस के मुताबिक, सचिन की पत्नी से आए दिन लड़ाई होती थी। जिसके बाद 18 अगस्त की रात पत्नी ने पति की हत्या कर शव कमरे में छुपा दिया। मकान मालिक को जब बदबू आई तब केस का खुलासा हुआ। फिलहाल पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया है।
Credit: Dainik Bhaskar