मलाइका के पिता की मौत पर दो तरह की बातें:पुलिस ने कहा- बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की, करीबी बोले- यह हादसा

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता का बुधवार को निधन हो गया। सुबह 9 बजे अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। उनकी मौत की खबर पर दो तरह की बातें आ रही हैं। एक तरफ डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम हर एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि, अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मलाइका के करीबियों ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा है कि यह हादसा है। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है। अनिल अरोड़ा मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे। उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। मलाइका को पिता के निधन की खबर मिली, तब वे पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही वे मुंबई पहुंच गईं। पत्नी ने पुलिस से कहा-उन्हें कोई बीमारी नहीं थी
अनिल की पत्नी और मलाइका की मां जॉइस ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अनिल रोज सुबह बालकनी में बैठकर न्यूजपेपर पढ़ते थे। बुधवार (11 सितंबर) सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की स्लीपर्स देखीं तो वो बालकनी में गईं। वहां उन्हें अनिल कहीं नहीं दिखाई दिए तो उन्होंने झांककर नीचे देखा। वॉचमैन जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रहा था। जॉइस ने बताया कि अनिल किसी बीमारी से नहीं जूझ रहे थे। उन्हें सिर्फ घुटनों में दर्द रहता था। जॉइस ने बताया कि सालों पहले उनका और अनिल का तलाक हो गया था, लेकिन कुछ सालों से दोनों साथ रह रहे थे। मलाइका बोलीं- वो हमारे बेस्ट फ्रेंड थे
वहीं देर शाम मलाइका ने पिता को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने पिता का पूरा नाम अनिल कुलदीप मेहता लिखा। मलाइका ने लिखा- ‘आपको यह बताते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि मेरे पिता अनिल मेहता अब नहीं रहे। वो बहुत ही कमाल के इंसान, समर्पित ग्रैंडफादर, लविंग हसबैंड और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे।
हमारा परिवार जीवन में अचानक आई इस कमी से सदमे में है। हम इस मुश्किल वक्त में मीडिया और चाहने वालों से प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट करते हैं। हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं।’ देखिए घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें… अनिल मर्चेंट नेवी में थे
साल 2023 में अनिल को बीमारी की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तभी मलाइका को मां जॉइस के साथ हॉस्पिटल में देखा गया था। हालांकि, उनके ट्रीटमेंट की वजह सामने नहीं आ सकी थी। मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा से तलाक के बाद जॉइस पॉलीकॉर्प ने अनिल मेहता से शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद अनिल और जॉइस का तलाक हो गया था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *