महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार रात को पांचवी लिस्ट जारी की है। इसमें चार प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने अकोला पश्चिम से साजिद खान मन्नान खान, कोलाबा से हीरा देवासी, सोलापुर सिटी सेंट्रल से चेतन नरोटे और कोल्हापुर उत्तर से मधुरिमाराजे मालोजीराजे छत्रपति (राजेश भारत लाटकर के स्थान पर) को टिकट दिया है। कांग्रेस ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी। इसमें 14 नाम थे। महाराष्ट्र 2019 विधानसभा चुनाव समीकरण ……………………………………………… महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अजित पवार बोले- शरद ने परिवार में फूट डाली, पहले मैंने गलती की, अब वे कर रहे महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने 28 अक्टूबर को कहा कि NCP संरक्षक शरद पवार ने परिवार में फूट डाली और उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया। पहले मैंने गलती की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि अब दूसरे लोग (शरद पवार) भी गलती कर रहे हैं। अजित ने कहा- राजनीति को इतने निचले स्तर पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि पीढ़ियों को एक होने में समय लगता है और परिवार को तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता। पूरी खबर पढ़ें…
Posted inNational