महाराष्ट्र चुनाव, शिवसेना शिंदे की तीसरी लिस्ट में 13 नाम:अब तक 88 प्रत्याशियों का ऐलान, BJP की शाइना को मुंबादेवी से टिकट दिया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना शिंदे ने सोमवार रात 13 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। पार्टी ने मुंबादेवी सीट से शाइना एनसी को उम्मीदवार बनाया है। शाइन बीजेपी की नेता हैं, लेकिन वे शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा शिंदे गुट की समर्थक 2 पार्टियों को एक-एक सीट दी गई है। इसमें जनसुराज्य पक्ष को हातकणंगले सीट और राजश्री शाहुविकास अघाड़ी को शिरोल सीट दी गई है। शिंदे की पार्टी ने अभी तक तीन लिस्ट जारी की हैं। इसमें 88 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। 27 अक्टूबर को ​​​​​​पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इससे पहले 22 अक्टूबर को 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। महायुति में अब तक 275 नाम की घोषणा हो चुकी है। इसमें बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित गुट सहित अन्य छोटी पार्टियां शामिल हैं। शिवसेना शिंदे की तीसरी लिस्ट, 13 नाम 27 अक्टूबर: शिवसेना शिंदे की दूसरी लिस्ट में 20 नाम
शिवसेना शिंदे गुट ने 27 अक्टूबर को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। वर्ली से राज्यसभा सासंद मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया गया है। इसी सीट पर उद्धव गुट ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है। पूरी खबर पढ़ें… 22 अक्टूबर: शिवसेना शिंदे गुट की पहली लिस्ट 45 नाम
पहली लिस्ट में पार्टी ने 45 उम्मीदवीरों की घोषण की थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपड़ी पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से टिकट दिया गया है। महायुति में 288 सीटों में से 285 कैंडिडेट घोषित
महायुति में अब तक 275 नाम की घोषणा हो चुकी है। इसमें बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित गुट सहित अन्य छोटी पार्टियां शामिल हैं। शिवसेना शिंदे गुट तीन लिस्ट में 88 साथ नाम की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा शिंदे गुट ने 2 सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं। एनसीपी अजित गुट की तीन लिस्ट में 49 नामों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी अपनी तीन लिस्ट में 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। महाराष्ट्र 2019 विधानसभा चुनाव समीकरण ……………………………………………… अजित पवार बोले- शरद ने परिवार में फूट डाली:पहले मैंने गलती की, अब वे कर रहे; बारामती से मेरे खिलाफ भतीजे युगेंद्र को उतारा महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने 28 अक्टूबर को कहा कि NCP संरक्षक शरद पवार ने परिवार में फूट डाली और उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया। पहले मैंने गलती की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि अब दूसरे लोग (शरद पवार) भी गलती कर रहे हैं। अजित ने कहा- राजनीति को इतने निचले स्तर पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि पीढ़ियों को एक होने में समय लगता है और परिवार को तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *