मार्क वुड चोट की वजह से पूरे साल नहीं खेलेंगे:2025 में वापसी करेंगे; श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में हुए थे इंजर्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट की वजह से इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वुड श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए थे। अब उनके साल 2025 में वापसी की संभावना है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह मैच में दोबारा गेंदबाजी करने नहीं उतरे। सीरीज के बचे दो मैचों के लिए वुड की जगह लीसेस्टरशायर के युवा तेज गेंदबाज जोश हल को टीम में शामिल किया गया था। पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे
मार्क वुड सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह मैच में दोबारा गेंदबाजी करने नहीं उतरे। उन्हें राइट लेग में थाई इंजरी हुई है। इसलिए वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस साल इंग्‍लैंड की सीरीज
इंग्‍लैंड को अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान के खिलाफ और दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। वुड अब यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अगले साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड टीम भारत का दौरा करेगी। तब तक मार्क वुड के फिट होने की संभावना है। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है। सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम 2-0 से आगे हैं। पहला मैच मैनचेस्टर में खेला गया था, जो इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था, यह मैच इंग्लैंड 190 रन से जीता था। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… US ओपन…मेंस फाइनल सिनर vs फ्रिट्ज:विमेंस सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में पेगुला का सामना सबालेंका से; दोनों कैटेगरी में मिलेगा नया चैंपियन ​​​​​​​US ओपन 2024 के मेंस और विमेंस सिंगल्स के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर का सामना खिताबी मुकाबले में रविवार को अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। वहीं विमेंस सिंगल्स का फाइनल अमेरिका की जेसिका पेगुला और बेलारूस की अरिना सबालेंका के बीच खेला जाएगा। दोनों कैटेगरी में नया चैंपियन मिलेगा। इस चारों खिलाड़ियों ने अब तक US ओपन का टाइटल नहीं जीता है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर… सुआरेज ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा:पराग्वे के खिलाफ खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच; वर्ल्डकप में चेलिनी को काटने पर लगा था बैन​​​​​​​ उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार, 6 सितंबर को पराग्वे के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। वे क्लब फुटबॉल खेलते रहेंगे। सुआरेज अमेरिकी क्लब इंटर मियामी से जुड़े हैं।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *