‘मुझे कहा गया कि मेरा करियर खत्म हो चुका है’:जॉन अब्राहम ने बताया क्यों बने फिल्म प्रोड्यूसर, बोले- मैंने चार साल तक कोई काम नहीं किया

जॉन अब्राहम ने फिल्में प्रोड्यूस करना तब शुरू किया, जब उन्हें अपनी एक्टिंग से खुशी नहीं मिल रही थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कई सालों तक उनके पास काम नहीं था। इंडस्ट्री ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन उन्होंने खुद को साबित किया। उन्होंने दिखाया कि वह सिर्फ एक एक्शन हीरो नहीं हैं, बल्कि और भी बहुत कुछ हैं। 2023 में, जॉन ने ‘पठान’ में विलेन का रोल किया। यह उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में जॉन से पूछा गया कि उन्होंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला क्यों किया। इस पर जॉन ने कहा, ‘जो फिल्में मैं कर रहा था, उनसे खुश नहीं था। मैं बदलाव चाहता था। मेरी जिंदगी में एक नया मोड़ आया। लोग मुझे एक भारी-भरकम आदमी से ज्यादा समझने लगे। उन्होंने देखा कि मेरे पास दिमाग भी है। उन्होंने महसूस किया कि मैं अलग-अलग तरह की फिल्में बना सकता हूं। जैसे विक्की डोनर, परमाणु, बाटला हाउस।’ जब पूछा गया कि इस बदलाव के दौरान वह खुश थे या नहीं, जॉन ने कहा, ‘हां, मैं हमेशा खुश रहता हूं। मैं कभी असुरक्षित महसूस नहीं करता। ‘परमाणु’ से पहले, मैंने चार साल तक कोई काम नहीं किया। कई नए लोग इंडस्ट्री में आ गए। मुझे कहा गया कि मैं खत्म हो गया हूं। लेकिन मैंने कभी मेहनत करना नहीं छोड़ा। मेरा मानना है कि आप बस मेहनत करते रहो, लोग तुम्हारी ईमानदारी को जरूर देखेंगे।’ बता दें, जॉन की पहली फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ‘विक्की डोनर’ थी। फिल्म प्रोड्यूसर बनने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए, जॉन ने कहा, ‘विक्की डोनर एक बहुत ही अलग फिल्म थी। जब मैंने स्टूडियो से कहा कि मैं यह फिल्म करना चाहता हूं, तो वे चौंक गए। फिल्म हिट हुई। मुझे खुशी है कि इंडस्ट्री को आयुष्मान खुराना जैसा एक्टर मिला।’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने खुद फिल्म में काम क्यों नहीं किया, तो उन्होंने बताया कि आयुष्मान इस रोल के लिए बेहतर थे। जॉन ने बताया कि आजकल बॉलीवुड में प्रोड्यूसर खुद पैसे नहीं लगाते। वे स्टूडियो के पास जाते हैं। स्टूडियो पैसे लगाते हैं। प्रोड्यूसर सिर्फ प्रोजेक्ट को एक साथ लाता है। ‘सिर्फ यशराज अपने पैसे खुद लगा सकते हैं। आदित्य चोपड़ा के अलावा, कोई और ऐसा नहीं है जो अपने पैसे खुद लगा सके।’

Credit: Dainik Bhaskar

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *