मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान सिलेक्शन कमेटी से इस्तीफा दिया:निजी कारणों से लिया फैसला; पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके

मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यूसुफ ने निजी जिम्मेदारियों पर ध्यान देने के लिए नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने लिखा, PCB सिलेक्शन कमेटी के सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मोहम्मद यूसुफ के अमूल्य योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है। यूसुफ PCB में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे, हाई परफॉरमेंस सेंटर में बल्लेबाजी कोच के रूप में अनुभव को साझा करेंगे। इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिया इस्तीफा
यूसुफ ने यह फैसला इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लिया। पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी। सिलेक्टर रहने से पहले यूसुफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद यूसुफ को सिलेक्शन कमेटी में बरकरार रखा गया था। यूसुफ उस पैनल का हिस्सा थे जिसने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम को सिलेक्ट किया था। पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट में हार मिली। निजी कारणों से छोड़ा पद
मैं निजी कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं। इस शानदार टीम की सेवा करना मेरा सौभाग्य रहा और मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे पाया। मुझे अपने खिलाड़ियों के टैलेंट और जोश पर पूरा भरोसा है। मेरी तरफ से टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं। यूसुफ पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी थे, जो साउथ अफ्रीका में ICC अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में तीसरे स्थान पर रही थी। मोहम्मद यूसुफ का करियर
यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7500 से ज्यादा रन टेस्ट में, 10000 के करीब रन वनडे में बनाए हैं। मोहम्मद यूसुफ के नाम टेस्ट में 24 और वनडे में 15 शतक हैं। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द:3 सुपर-सॉपर, 100 कर्मचारी लगाए, फिर भी आउट फील्ड नहीं सुखा सके भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई, जिस कारण आउट फील्ड गीली हो गई। BCCI ने इसे सुखाने के लिए 3 सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी लगाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में मैच ऑफिसियल्स ने दिन के तीसरे निरीक्षण के बाद खेल रद्द करने का फैसला किया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर… श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से हराया:2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, निशान को 6 विकेट​​​​​​​ श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को गॉल टेस्ट में पारी और 154 रन से हरा दिया। रविवार को न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 360 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 2 मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंकाई टीम ने पहला टेस्ट इसी मैदान पर 63 रन से जीता था।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *