टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह के विवादित बयान के बाद युवराज सिंह का सोशल मीडिया में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे पिता योगराज सिंह के मेंटल इश्यू की बात कर रहे हैं। दो दिन पहले योगराज ने एक यूट्यूब चैनल पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर बयान दिया था। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह एक यूट्यूब पोडकास्ट में कहा था- मेरे पिता को मानसिक समस्या है, लेकिन वे मानेंगे नहीं कि उन्हें इसके इलाज के लिए थैरेपी की जरूरत है। मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। जैसे मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे अपनी बीमारी के लिए थैरेपी की जरूरत है। यह ऐसा ही है, जिसे आप बदल नहीं सकते। योगराज ने कहा था- धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा
भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे खेलने वाले योगराज ने दो दिन पहले यूट्यूब चैनल जी स्विच से कहा- मैं धोनी को जिंदगी में कभी माफ नहीं करूंगा। उन्हें आइने में अपना चेहरा देखना चाहिए। वे बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया है, वह सब सामने आ रहा है। उन्हें जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता। मैंने जीवन में कभी दो चीजें नहीं की हैं, पहला जिसने मेरे लिए गलत किया है, मैंने उसे कभी माफ नहीं किया है और दूसरा, मैंने अपने जीवन में कभी भी उन्हें गले नहीं लगाया है, चाहे वे मेरे परिवार के सदस्य हों या मेरे बच्चे।’ युवराज के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप- योगराज
योगराज सिंह ने इसी इंटरव्यू में 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव पर भी बोले। उन्होंने दावा किया कि कपिल देव के साथ उनके रिश्ते तब से तनावपूर्ण हैं, जब उन्हें 1981 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। योगराज का मानना है कि कपिल ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हुए टीम से बाहर कर दिया था। योगराज सिंह ने कहा, ‘मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज क्या है, जिसको तुमने नीचे गिराया है। आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं, सलाम करती है और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था…किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है। आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं…वो है आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव, उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।” पहले भी कई बार धोनी पर भड़क चुके है योगराज
ऐसा पहली बार नहीं है जब योगराज ने धोनी पर निशाना साधा है। इस साल की शुरुआत में 66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया था कि धोनी के बुरे कामों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स IPL-2024 हार गई। उन्होंने धोनी पर युवराज से जलने का भी आरोप लगाया। योगराज ने कहा था- ‘CSK आईपीएल 2024 हार गई। वे क्यों हार गए? जो बोओगे, वैसा ही काटोगे। युवराज सिंह ICC के एम्बेसडर हैं, उन्हें सलाम! घमंडी धोनी, वह कहां हैं? उसने युवराज से हाथ तक नहीं मिलाया और यही कारण है कि CSK इस साल विफल रही।’ बतौर अनकैप्ड प्लेयर IPL खेल सकते है धोनी
धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 43 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलेंगे या नहीं अभी ये बात क्लियर नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि CSK उन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खिलाने के लिए बीसीसीआई को मना रहा है।
Posted inSports