रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं मोहम्मद शमी:इंजरी के बाद अक्टूबर में वापसी की संभावना; NCA नेट्स में गेंदबाजी शुरू की

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनके बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच खेलने की संभावना है। उन्होंने नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरी तरह फिट होने का टारगेट रखा है। सिलेक्टर्स भी उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। 11 या 18 अक्टूबर को खेल सकते हैं रणजी मैच
रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 11 अक्टूबर से शुरू होगा, इसी दिन शमी की घरेलू टीम बंगाल का पहला मैच उत्तर प्रदेश से होगा। मैच खत्म होने के 3 दिन बाद ही 18 अक्टूबर से टीम बिहार का सामना करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी यूपी या बिहार में से किसी एक टीम के खिलाफ खेल सकते हैं। दोनों मुकाबलों के बीच 3 ही दिन का गैप है, जिसे देखते हुए उनके दोनों मैच खेलने की संभावना कम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज भी 16 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी। न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। शमी अगर अपनी मैच फिटनेस साबित करने में कामयाब रहे तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी 2 टेस्ट खेलने का मौका भी मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरा ही आखिरी टारगेट
शमी ने अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट माना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट के साथ शुरू होगा। भारत को यहां 7 जनवरी तक 5 टेस्ट खेलने हैं। सिलेक्टर्स इस सीरीज के लिए शमी के साथ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी फिट रखना चाहते हैं। क्योंकि इन्हीं 3 पेसर्स की मदद से भारत ने 2018 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया था। शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट लिए हैं। जिनमें 6 बार पारी में 5-विकेट शामिल हैं। उनके नाम वनडे में 195 और टी-20 में 24 विकेट भी हैं। वह IPL में गुजरात टाइटंस से खेलते हैं। एंकल सर्जरी से रिकवरी कर रहे शमी
मोहम्मद शमी ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड जाकर अपनी एंकल की सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद से वह 6 महीने तक मैदान से दूर रहे। उन्होंने इसी महीने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन शुरू किया। शमी के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें उन्हें धीमी गति से गेंदबाजी करते देखा गया। 19 नवंबर को खेला था आखिरी मैच
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्हें ब्रेक दिया गया, जिसमें उन्होंने सर्जरी कराई। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर उन्होंने वापसी की तो वह करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल खेलते नजर आएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *