रवि बिश्नोई को राजस्थान टीम से जोड़ने की तैयारी:एडहॉक कमेटी के सदस्य बोले- पूर्व पदाधिकारियों की ज्यादती के कारण गुजरात गए; उनसे बात करेंगे

एक साल पहले राजस्थान टीम को छोड़कर गुजरात टीम से खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई को दोबारा राजस्थान क्रिकेट टीम से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा पूर्व कप्तान अशोक मेनारिया समेत 5 खिलाड़ियों को भी दोबारा राजस्थान टीम में लाने की कवायद की जाएगी। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, मंगलवार को एडहॉक कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें राजस्थान टीम को छोड़कर दूसरे स्टेट से खेल रहे खिलाड़ियों को दोबारा टीम में लाने को लेकर बातचीत की गई। कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि इन खिलाड़ियों से बातचीत कर दोबारा घरेलू स्टेट से खेलने के लिए बात की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों की ज्यादती के कारण इन खिलाड़ियों ने स्टेट टीम को छोड़ा था। पूर्व कार्यकारिणी की वजह से बिश्नोई ने राजस्थान टीम छोड़ी थी
एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह ने बताया- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी के खराब व्यवहार के कारण रवि बिश्नोई ने राजस्थान से क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। रवि का जाना राजस्थान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। पूर्व पदाधिकारियों ने उनके साथ ज्यादती की थी। नाराज होकर रवि ने राजस्थान टीम छोड़ दी और गुजरात से खेलने गए थे, जो राजस्थान क्रिकेट के लिए काफी निराशाजनक था। रतन सिंह ने कहा- रवि बिश्नोई एक शानदार खिलाड़ी हैं, इसलिए हम चाहते हैं वह फिर से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करें। इसको लेकर हम जल्द ही उनसे बात करेंगे, ताकि वह फिर से राजस्थान से क्रिकेट खेलें। रवि के साथ ही राजस्थान के दूसरे खिलाड़ी जो किसी कारण फिलहाल राजस्थान से नहीं खेल रहे हैं, उनको भी हम फिर से राजस्थान लाने का प्रयास करेंगे। इन सब खिलाड़ियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा, दीपक चाहर और राहुल चाहर भी राजस्थान से ही खेलेंगे। राजस्थान में होगी सीनियर कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट
रतन सिंह ने बताया कि एडहॉक कमेटी के निर्देशन में जल्द ही सीनियर कॉल्विन शील्ड और अन्य वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। एडहॉक कमेटी द्वारा अलग-अलग आयु वर्ग की पुरुष और महिला टीमों के सपोर्ट स्टाफ, कोच, फिजियो और ट्रेनर हेतु आवेदन मांगे गए हैं, ताकि पूर्ण पारदर्शी रूप से उनका चयन किया जा सके। इसका सीधा फायदा प्रदेश के क्रिकेट और खिलाड़ियों को होगा। एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया- प्रदेश के बेहतरीन खिलाड़ी जो किसी कारण फिलहाल राजस्थान से नहीं खेल रहे हैं। उनको भी फिर से राजस्थान लाने की तैयारी की जा रही है, ताकि प्रदेश की टीम को और मजबूत किया जा सके। इस कड़ी में रवि बिश्नोई, प्रिया पूनिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान का नाम रोशन कर चुके हैं। रणजी टीम में मौका नहीं मिलने से गुजरात से खेलने लगे रवि बिश्नोई
एक साल पहले रवि बिश्नोई ने राजस्थान से क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। रणजी टीम में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने ये फैसला लिया था। रवि राजस्थान से टी-20 और वनडे खेल चुके हैं, लेकिन रणजी में उन्हें मौका नहीं मिला। इस पर दावा किया गया था कि टीम के पास दो लेग स्पिनर थे। रवि के बाद राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान अशोक मेनारिया ने भी राजस्थान टीम को अलविदा कह दिया था। इसके बाद आरसीए की तत्कालीन कार्यकारिणी के रवैया को लेकर काफी सवाल भी खड़े हुए थे। तब कुछ खिलाड़ियों ने RCA पदाधिकारियों पर भेदभाव और परिवारवाद के आरोप भी लगाए थे। अंडर-19 वर्ल्ड कप से चर्चा में आए
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। उसके बाद से रवि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी साल हुए आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने रवि बिश्नोई को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। साल 2022 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा था। रवि बिश्नोई ने साल 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। बिश्नोई ने अब तक 66 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 63 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट का है। फरवरी 2022 में भारतीय टीम में हुए थे शामिल
रवि बिश्नोई ने 16 फरवरी 2022 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले से भारतीय टीम में डेब्यू किया था। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। बिश्नोई ने अब तक 32 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 48 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट का है। बिश्नोई ने 6 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इस मैच के बाद बिश्नोई को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। रवि का जर्सी नंबर 56 है। इसके पीछे उनका इमोशनल कनेक्शन है। रवि का जन्मदिन 5 दिसंबर और उनके पिता का 6 जून को आता है। रवि ने ये दोनों नंबर मिलाकर 56 नंबर अपनी जर्सी के लिए चुना। जर्सी पर उनका नाम RM BISHNOI लिखा है। R का मतलब रवि और M का मतलब मांगीलाल है, जो उनके पिता का नाम है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *