रावलपिंडी टेस्ट- पाकिस्तान पहली पारी में 274 पर ऑल-आउट:कप्तान मसूद, अय्यूब और सलमान ने फिफ्टी लगाई, मेहदी हसन ने 5 विकेट लिए

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 274 रन पर ऑल-आउट हो गई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने दिन खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था। पाकिस्तान 274 रन पर ऑल-आउट हुई
मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 274 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सईम अय्यूब (58), कप्तान शान मसूद (57) और आगा सलमान (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि बांग्लादेश की ओर से स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की पहली पारी के जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए। शादमान इस्लाम (6) और जाकिर हसन (0) की ओपनिंग जोड़ी नाबाद हैं। शोरिफुल इस्लाम दूसरे टेस्ट से बाहर हुए
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ग्रोइन इंजरी (कमर में खिंचाव) की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस के वक्त इसकी जानकारी दी। शोरिफुल की जगह दूसरे टेस्ट में तस्कीन अहमद को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के फिजियो बैजेदुल इस्लाम खान ने कहा, ‘शोरिफुल ने पहले टेस्ट के बाद MRI कराया था और रिपोर्ट्स में ग्रेड 1 बाएं एडिक्टर स्ट्रेन दिखा है। ऐसे मामलों में आमतौर पर ठीक होने में लगभग 10 दिन लगते हैं। फिलहाल उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है।’ बारिश में धुल गया पहला दिन
रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होनी थी, लेकिन बारिश के कारण दोपहर 12:45 बजे तक टॉस भी नहीं हो पाया। इसके बाद बारिश न रुकने की वजह से अंपायर्स ने पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता
नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसी वजह से दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया गया है। बांग्लादेश की जीत में स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *