राहुल के राममंदिर में नाच-गाना वाले बयान से संत नाराज:मुख्य पुजारी बोले- जाकी रही भावना जैसी; हनुमानगढ़ी के महंत ने कहा- उनकी बुद्धि खराब

राम मंदिर में राहुल गांधी के नाच-गाना वाले बयान को लेकर अयोध्या के साधु-संतों ने नाराजगी जताई है। राहुल ने 26 सितंबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, ‘अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं आने दिया गया। उनसे कहा गया कि आप आदिवासी हो। आप अंदर आ ही नहीं सकती, अलाउ नहीं है। अयोध्या में नाच-गाना चल रहा है।’ उनके बयान पर राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी सत्‍येंद्र दास ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार शुरू से कह रही है कि राम का अस्तित्‍व नहीं है। ऐसे में उनके नेता तो ऐसा बोलेंगे ही। जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। प्राण प्रतिष्‍ठा को राहुल अगर नौटंकी बता रहे हैं, तो उनकी ऐसी भावना रही होगी। उनकी नजर में यह नौटंकी है, लेकिन भक्‍तों की नजर में प्राण प्रतिष्‍ठा हुई। इसमें भगवान श्रीराम की बालक रूप में स्थापना हुई है।’ वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, ‘राहुल गांधी की बुद्धि खराब हो गई है। उन्हें यह नहीं पता है कि 500 साल के संघर्ष के बाद यह पल आया।’ राहुल का पूरा बयान, जिस पर विवाद है… अयोध्या में मंदिर खोला, वहां अडाणी दिखे, अंबानी दिखे, पूरा बॉलीवुड दिख गया, लेकिन एक भी गरीब किसान नहीं दिखा। सच है… इसलिए तो अवधेश ने इनको पटका है। अवधेश वहां के एमपी हैं। इसलिए तो वो जीता है। सबने देखा, आपने राम मंदिर खोला, सबसे पहले आपने राष्ट्रपति से कहा कि आप आदिवासी हो। आप अंदर आ ही नहीं सकती, अलाउ नहीं है। आपने किसी मजदूर, किसान, आदिवासी को देखा, कोई नहीं था वहां। डांस-गाना चल रहा है। प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे हैं, सब देख रहे हैं। अयोध्या के संत राहुल के बयान से नाराज भाजपा बोली- आपके लिए ताजमहल उदाहरण, जिसमें श्रमिकों के हाथ कटवा दिए
राहुल गांधी के इस बयान के बाद दिल्ली BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘राहुल गांधी को प्राण-प्रतिष्ठा में कोई श्रमिक नजर नहीं आया। अरे श्रमिकों पर पुष्प वर्षा की गई। श्रमिकों का जैसा सम्मान हुआ, वैसा ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के दौरान हुआ था। मैं पूछता हूं कि कांग्रेस के शासन काल में कभी ऐसा हुआ हो। आप तो उस ताजमहल को उदाहरण बताते थे, जिसे बनवाने के बाद हजारों श्रमिकों के हाथ कटवा दिए गए। यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा, ‘राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्हें प्रधानमंत्री या रामलला पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले हिस्सा ले सकते हैं यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-यूपी में दंगाई जहन्नुम की यात्रा पर, 370 हटने के बाद मौलवी राम-राम कहते हैं; कांग्रेस ‘समस्या’ का नाम सीएम योगी ने हरियाणा के फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा- यूपी में साढ़े सात साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगाई अब जेल में हैं, या जहन्नुम की यात्रा पर। विभाजन और आतंकवाद कांग्रेस की देन है। पहले जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से भी ‘राम-राम’ निकल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *