राहुल गांधी दिल्ली के एक सलून में पहुंचे:वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ ये शब्द आज देश के हर गरीब-मिडिल क्लास की कहानी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिल्ली के एक सलून पर पहुंचे। वे यहां शेविंग करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। यह सलून अजीत चलाते हैं। उन्होंने राहुल को बताया कि कैसे वे दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के आखिर में कुछ पैसे बचा सकें। अजीत ने यह भी कहा कि राहुल से अपनी कहानी बताने के बाद उन्हें खुशी और संतुष्टि महसूस हुई। अजीत ने राहुल से कहा- कांग्रेस के राज में सुकून था
अजीत राहुल से कह रहे हैं- पहले सोचा था आगे भविष्य हमारा अच्छा होगा, लेकिन यहीं के यहीं रह गए। हम क्या करें, हम दिव्यांग हैं। जिंदगी ऐसे ही कट रही है। बच्चों का भविष्य अधर में है। आपके राज में हम बहुत खुश थे। कांग्रेस के राज में सुकून था। हम जैसे गरीबों को सहारा देने वाला कोई तो है। मुझे राहुल जी से मिलकर बहुत सुकून मिला। राहुल ने लिखा- बढ़ती महंगाई ने मेहनतकश के अरमान छीन लिए
वहीं राहुल ने लिखा- नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। और एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए। राहुल गांधी के लोगों से मिलने के किस्से 7 अक्टूबर 2024: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दलित परिवार के घर सब्जी बनाई थी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर खाना पकाया। खाना बनाने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। दलित क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, कोई नहीं जानता। इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इसके बारे में हमने बात की। पढ़ें पूरी खबर… 30 जुलाई 2024: यूपी में मोची की दुकान पर गए थे, बाद में सिलाई मशीन दी थी अगस्त में राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी के लिए गए थे। लौटते वक्त मोची की दुकान पर रुके थे। राहुल ने वहां चप्पल की सिलाई की। उन्होंने मोची से पूछा था कि जूते कैसे बनाते हो। करीब 5 मिनट बातचीत के बाद राहुल वहां से निकल गए थे। राम चैत ने राहुल से कहा- ‘मैं गरीब हूं। थोड़ी मदद कीजिए।’ इसके बाद राहुल ने रामचैत के लिए सिलाई मशीन भिजवाई थी। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। रामचैत इससे जूते-चप्पल की सिलाई करने लगे थे। पढ़ें पूरी खबर… 4 जुलाई 2024: राहुल दिल्ली में मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और 4 फोटो अपने X हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। पढ़ें पूरी खबर… 22 मई 2023: राहुल ने अंबाला से चंडीगढ़ तक 50KM ट्रक का सफर किया, ड्राइवर के पास बैठे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल अगस्त में अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। पढ़ें पूरी खबर… 27 जून 2023 : राहुल ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा, दिल्ली के एक गैरेज में काम किया राहुल गांधी ने पिछले साल दिल्ली के करोल बाग के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो में राहुल के हाथ में टू व्हीलर का कोई पार्ट दिखाई दे रहा है। उनके सामने एक बाइक खुली हुई है। साथ में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… ——————————————– राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राहुल गांधी को धमकी, लिखा- अगला नाम ओवैसी और राहुल गांधी का रायबरेली सांसद राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की मिली है। धमकी के मामले में आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर NSUI के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने मुंशीगंज थाने में शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया यूजर उड़ीसा का है। इसलिए इस मामले में उड़ीसा के संबंधित थाने में केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *