क्यों की, हंगामा और गोलमाल जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रिमी सेन ने हाल ही में एक कार कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए 50 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। एक्ट्रेस ने कहा है कि कंपनी की लापरवाही से किसी की जान जा सकती थी। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कंपनी लगातार उन्हें नजरअंदाज करती रही और फिर बुरा बर्ताव करने लगी, जिससे उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। हाल ही में आई ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिमी सेन ने जगुआर लैंड रोवर, नवनीत मोटर्स और सतीश मोटर के खिलाफ मुकदमा दायर कर नोटिस भेजा है। रिमी सेन बीते लंबे समय से कार के रियर एंड कैमरे की खराबी का सामना कर रही थीं। टेक्निकल दिक्कतों के चलते 25 अगस्त 2022 में उनकी कार की पीछे की तरफ से एक खंबे से टक्कर हुई थी। जब उन्होंने कंपनी में इसकी शिकायत की तो कंपनी के लोगों द्वारा इसे नजरअंदाज किया गया और उनसे बुरा व्यवहार किया गया। एक्ट्रेस ने बताया है कि कार ठीक करवाने के लिए उन्होंने करीब 10 बार सर्विस सेंटर भेजी थी, लेकिन कभी भी उनकी कार को ठीक तरह से रिपेयर नहीं किया गया। एक्ट्रेस ने की 50 करोड़ के मुआवजे की मांग
एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि कार कंपनी की लापरवाही से उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है, जिसके लिए वो 50 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग करती हैं। मुआवजे के अलावा भी एक्ट्रेस ने लीगल खर्च के 10 लाख रुपए की मांग की है। शिकायत में एक्ट्रेस ने कहा है, कंपनी और उसकी सर्विस से बेहद निराश हूं। उनका कस्टमर के प्रति घटिया रवैया है। मेरी कार एक पिलर से टकराई, लेकिन उस पिलर की जगह कोई इंसान भी हो सकता था। कंपनी की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी या फिर कोई गंभीर एक्सीडेंट हो सकता था। किसी की जान की भरपाई उस समय किसी मुआवजे से नहीं हो पाती। ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपने वकील के साथ मिलकर इस केस को मैनेज कर रही हैं। बताते चलें कि बागबान, धूम, गरम मसाला, क्यों की, फिर हेरा फेरी, गोलमालः फन अनलिमिटेड जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस बीते लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। एक्ट्रेस साल 2015 में पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 9 का हिस्सा बनी थीं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 की बुधिया सिंह थी।
Posted inBollywood