रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे:टॉप-10 में तीन भारतीय; पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर कायम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें इस रैंकिंग में हुआ है। रोहित ने 765 रेटिंग पॉइंट के साथ अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ा दिया। गिल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर कायम हैं। श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने दो अर्धशतक लगाए
रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाए थे। इसमें उनके 2 अर्धशतक भी शामिल थे। सीरीज के तीन मैचों में उनके स्कोर 58, 64 और 35 रन रहे थे। उनके अलावा ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था और सीरीज में भारत को 0-2 से हार मिली थी। सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। वनडे बॉलिंग में महाराज टॉप पर
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज 716 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (688), तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (686), चौथे स्थान पर भारत के कुलदीप यादव (665) और पांचवें स्थान पर नामीबिया के बेर्नाड स्कोल्ट्स (657) मौजूद हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर में एक भी भारतीय नहीं
ICC की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। उनके रेटिंग पॉइंट 320 हैं। टॉप-10 में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (292), तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (288), चौथे स्थान पर पापुआ न्यू गिनी के असद वला (248) और पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान (239) मौजूद हैं। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने 39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार,14 अगस्त को यह जानकारी दी। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं। मोर्कल पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे। म्हाम्ब्रे का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, लेकिन मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए। ऐसे में BCCI ने साईराज बहुतुले को बतौर बॉलिंग कोच भेजा था। पूरी खबर स्टोक्स चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे समर सीजन से बाहर हो गए हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह वाइस कैप्टन ओली पॉप इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। ECB ने मंगलवार रात जानकारी दी कि 33 साल के स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। मंगलवार को स्केन से पता चला है कि वे श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है। यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी। पूरी खबर पीआर श्रीजेश जूनियर हॉकी टीम के कोच बने पूर्व भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के सम्मान में हॉकी इंडिया ने उनकी जर्सी नंबर-16 को रिटायर कर दिया है। इसके साथ-साथ ही उन्हें जूनियर टीम का नया कोच नियुक्त किया है। हॉकी इंडिया ने यह जानकारी बुधवार को दी। पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *