लग्जरी कार ऑडी के इटली चीफ की मौत:10 हजार फीट ऊंचे पहाड़ से गिरे, सेफ्टी अपनाने के बाद भी कैसे हुआ हादसा, जांच शुरू

इटली में लग्जरी कार ब्रांड ऑडी के चीफ फैब्रिजियो लोंगो (62 साल) की 10 हजार फीट ऊंचे पहाड़ से गिरने की वजह से मौत हो गई। वे शनिवार को इटली-स्विट्जरलैंड बॉर्डर के पास एडमेलो पहाड़ की चोटी पर चढ़ाई कर रहे थे। चोटी पर पहुंचने से कुछ दूर पहले उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरी खाई में गिर गए। वहां मौजूद उनके एक साथी ने बचाव दल को इसकी सूचना दी। इसके बाद हेलिकॉप्टर टीम उनकी तलाश में जुट गई। उनका शव 700 फीटे नीचे पड़ा मिला। उन्हें वहीं मृत घोषित कर दिया गया। सेफ्टी अपनाने के बाद भी हुआ हादसा
लोंगो के शव को करिसोलो अस्पताल में आगे की जांच के लिए रखा गया है। ब्रिटिश अखबार सन की रिपोर्ट के मुताबिक जब लोंगो खाई में गिरे तो उन्होंने सभी सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे। पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि सेफ्टी अपनाने के बाद भी ये हादसा कैसे हुआ। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो पाएगी। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंपा जाएगा जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार की घोषणा की जाएगी। पहाड़ों से प्रेम था, कई पवर्तों पर की चढाई
इटली के रिमनी में 1962 में पैदा हुए फैब्रिजियो लोंगो ने पोलिटिकल साइंस में ग्रैजुएट थे। साल 1987 में उन्होंने फिएट से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी मार्केटिंग स्किल के दम पर वह लांसिया ब्रांड में चीफ बने। लोंगो ने साल 2012 में ऑडी के साथ अपने सफर की शुरुआत की और अगले साल ही इटली में ऑडी चीफ बन गए। लोगों के पर्यावरण संरक्षण के समर्थक थे और अक्सर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने वाले अभियानों में शामिल होते थे। ये खबर भी पढ़ें… रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर क्रैश, 22 लोगों की मौत: सभी के शव बरामद हुए, 2 दिन पहले लापता हुआ था; हादसे की जांच जारी शनिवार को लापता हुआ रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में सवार तीन क्रू मेंबर समेत सभी 22 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को क्रैश साइट से 17 लोगों के शव बरामद हुए थे। वहीं सोमवार अन्य 5 लोगों के शव भी मिल गए हैं। टाइटैनिक जहाज के अगले हिस्से की रैलिंग टूटकर गिरी: मलबे से 15 फीट का हिस्सा अलग हुआ, 1912 में समुद्र में डूबा था जहाज अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज के अगले हिस्से (बो) की रैलिंग टूट गई है। टाइटैनिक को देखने के लिए गए एक मिशन ने इस बात का पता लगाया है। बो की रैलिंग में से 15 फीट का हिस्सा टूटकर समुद्र तल में गिर गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *