साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म लुटेरा रणवीर सिंह के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया है कि फिल्म के लिए रणवीर सिंह का जुनून ऐसा था कि एक सीन में उन्होंने रियल एक्स्प्रेशन देने के लिए खुद को असल दर्द दिया था। हालांकि दर्द इतना बढ़ गया कि एक्टर सेट पर ही बेहोश हो गए थे। ऐसे में शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी थी। हाल ही में मैशेबल इंडिया के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने शूटिंग में आई अड़चनों पर बात की। उन्होंने बताया कि स्नोफॉल की वजह से डलहौजी में बना सेट तबाह हो गया था। इसके बाद जब उन्होंने सेट बदलकर दोबारा शूटिंग शुरू की, तो रणवीर के बेहोश होने से फिर शूटिंग रोकनी पड़ी थी। विक्रमादित्य ने कहा है, हमने डलहौजी में दो दिन शूट किया और रणवीर सिंह ने अपनी पीठ पर चोट लगा ली। उसे चोट लगी थी, लेकिन वो कह रहा था कि मैं ठीक हूं। अगले दिन हम वो सीक्वेंस शूट कर रहे थे, जिसमें वो अपने पेट से बुलेट निकाल रहा है। डॉक्टर के ऑफिस के अंदर एक सीन है वहां पर उसको पेट में गोली लगती है, जिसे वो निकालता है। आगे उन्होंने कहा, रणवीर सिंह दिमाग में एकदम जुनूनी हो गए। उन्होंने सोच लिया कि गोली निकालना है, दर्द फील होना चाहिए। क्या डालूं ऐसा, जो दर्द फील हो। मैंने कहा, यार एक्टिंग कर ले, तो बोला नहीं कुछ लगाना है। तो उसने काले वाले बड़े पेपर क्लिप लगा दिए। वो पहाड़ से ऊपर-नीचे हो रहा था, जिससे दर्द फील हो। वो आया और उसे बहुत पसीना आ रहा था। वो अंदर आया और हमने पूरा सीन शूट किया। आखिर में जब उसने वो क्लिप निकाले, उसे पूरा दर्द वहीं हो रहा था। उसे एहसास ही नहीं था कि उसकी पीठ में एठन है। वो बेहोश हो गया और उसे बाहर निकाला गया। अगले दिन उसे चॉपर से डलहौजी से निकाला गया था, जिससे शेड्यूल कैंसिल हो गया था। बताते चलें कि फिल्म लुटेरा 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदारों में थे। फिल्म के गाने भी चर्चा में रहे थे।
Posted inBollywood