लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल का रिनसन जोस:उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। लेबनान में 17 सितंबर को 3000 पेजर्स में विस्फोट हुए थे। हिजबुल्लाह का आरोप है कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। ऐसा कर इजराइल एक साथ 4000 लोगों को मारना चाहता था। इसके बाद से ये पता करने की कोशिश हो रही है कि ये पेजर्स किस कंपनी ने बनाए और किसने सप्लाई किए। इस बीच रॉयटर्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह को पेजर्स सप्लाई करने वाली कंपनी नॉर्टा ग्लोबल है। इस कंपनी के मालिक का नाम रिनसन जोस है। उसका जन्म केरल के वायनाड में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनान में ब्लास्ट होने के बाद से रिनसन ने परिवार वालों से बात नहीं की है। रिनसन के पिता ने पुलिस से कहा कि उनका बेटा हर दिन फोन करता था, लेकिन पिछले कई दिनों से उसका फोन नहीं आया। रिनसन के अलावा हंगेरियन CEO क्रिस्टियानो बार्सोनी का नाम भी संदिग्धों की लिस्ट में है। पेजर सप्लाई में ताइवान, हंगरी और बुल्गारिया की कंपनियों के नाम सामने आए हैं। बुल्गारिया ने रिनसन जोस को क्लीन चिट दी
CBS न्यूज के मुताबिक नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड को अप्रैल 2022 में बनाया गया था। इसका मालिक रिनसन जोस है, जो नॉर्वे का रहने वाला है। रॉयटर्स ने नॉर्टा ग्लोबल के मालिक रिनसन जोस से ईमेल के जरिए बात करने की कोशिश की, मगर उनका कोई जवाब अभी तक नहीं आया है। बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने रिनसन जोस को क्लीन चिट दे दी है। सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि देश से रिनसन जोस और उनके नॉर्टा ग्लोबल का कोई शिपमेंट ही नहीं गया है। पढ़ने के लिए नॉर्वे गया था रिनसन, हमले के बाद से गायब
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रिनसन MBA करने के बाद नॉर्वे चला गया था और आखिरी बार नवंबर 2023 में अपने गांव आया था। वह नॉर्वे में कंसल्टिंग फॉर्म चलाता था। रिनसन के पिता ने कहा कि पिछले 3 दिनों से उनके बेटे से बात नहीं हो पाई है। रिनसन अभी अमेरिका में है और उसकी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड एक इजराइली शेल कंपनी हो सकती है। पुलिस रिनसन के माता-पिता से मिलने कई बार उनके घर गई है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पूछताछ नहीं की गई है। रिनसन के पिता मूथेडम जोस मनांथावड़ी गांव में दर्जी का काम करते थे, उन्हें इलाके में ‘टेलर जोस’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा हर दिन फोन करता था, लेकिन कुछ दिनों से उसका कोई फोन नहीं आया। उन्होंने शुक्रवार को उसको फोन किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। शक के दायरे में 7 भाषाओं की जानकार हंगेरियन CEO इससे पहले दावा किया गया कि ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो ने पेजर बनाए थे, लेकिन गोल्ड अपोलो ने इससे इनकार कर दिया था। गोल्ड अपोलो ने कहा था कि भले ही पेजर पर उनकी कंपनी का नाम है, लेकिन उन्होंने इसे नहीं बनाया था। गोल्ड अपोलो ने कहा कि इसे हंगरी की एक कंपनी BAC कंसल्टिंग ने बनाया होगा। उसका BAC कंसल्टिंग से कॉन्ट्रैक्ट है। इस कंपनी का मुख्यालय राजधानी बुडापेस्ट में है। इसके बाद हंगरी की मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि BAC कंसल्टिंग इस लेन-देन में केवल एक मीडिएटर थी। BAC कंसल्टिंग काम नहीं करती है, यहां तक कि उसका कोई ऑफिस भी नहीं है। BAC कंसल्टिंग की CEO क्रिस्टियाना बार्सोनी ने कहा कि BAC कंसल्टिंग KFT गोल्ड अपोलो के साथ काम करती है, लेकिन पेजर बनाने से इनकार किया। बार्सोनी 7 भाषाओं की जानकार है और प्रैक्टिकल फिजिक्स में PhD है। ये खबर भी पढ़ें… हिजबुल्लाह चीफ बोला-पेजर अटैक लेबनान के खिलाफ जंग की घोषणा:मासूम नागरिक मारे गए; बेरूत तक पहुंचे इजराइली फाइटर जेट्स ने एयरस्ट्राइक की लेबनान में हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पेजर और वॉकी-टॉकी में अटैक के बाद इजराइल लेबनान में हवाई हमले किए। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बेरूत के आसमान में 3 इजराइली फाइटर जेट्स ने उड़ान भरते हुए हमले किए। पूरी खबर यहां पढ़ें… 3 ग्राम विस्फोटक से 5000 लोगों को निशाना बनाया:19 की मौत, 3 हजार घायल; क्या है पेजर, जिससे मोसाद ने लेबनान-सीरिया में किए धमाके लेबनान के कई शहरों में 18 सितंबर को घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब और हाथ में रखे पेजर अचानक फटने लगे। ब्लास्ट का सिलसिला करीब 1 घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक चला। धमाकों में 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *