लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने लगाया शतक:इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने; पहले दिन इंग्लैंड- 358/7

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले दिन इंग्लैंड से जो रूट ने अपने करियर का 33वां शतक लगा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 358 रन बना लिए। टीम से गस एटकिंसन फिफ्टी बनाकर मैथ्यू पॉट्स के साथ नॉटआउट रहे। श्रीलंका से मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा ने 2-2 विकेट लिए। रूट इंग्लैंड में टॉप रन स्कोरर बने
जो रूट ने पारी में 13वां रन लेते ही इंग्लैंड में 6500 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह अपना 77वां टेस्ट खेल रहे हैं और 134वीं पारी में ही उन्होंने 6500 रन पूरे कर लिए। रूट ने फिर अपने टेस्ट करियर की 33वीं सेंचुरी लगाकर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया। रूट से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 89 टेस्ट में 6568 रन बनाए थे। रूट के नाम अब 6629 रन हो चुके हैं। रूट के नाम इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 20 टेस्ट शतक भी हैं। उनके बाद कुक, इयन बेल, ग्राहम गूच और केविन पीटरसन ने इंग्लैंड में 15-15 सेंचुरी लगाई हैं। रूट और कुक दोनों के नाम इंग्लैंड में 32-32 फिफ्टी हैं। कुक के बराबर सेंचुरी भी लगाई
रूट ने श्रीलंका के खिलाफ शतक पूरा करते ही अपने टेस्ट करियर की 33वीं सेंचुरी लगा दी। इस मामले में उन्होंने कुक की ही बराबरी की, जिनके नाम 33 शतक ही हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के रिकॉर्ड में उनसे आगे अब भी 9 बैटर्स हैं। सचिन तेंदुलकर 51 सेंचुरी लगाकर इस मामले में टॉप पर हैं। डकेट 40 रन बनाकर आउट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम से बेन डकेट और डैन लॉरेंस ने संभलकर शुरुआत की। हालांकि, लॉरेंस 9 रन बनाकर आउट हो गए, उनके बाद कप्तान ओली पोप भी 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डकेट ने रूट के साथ टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार ले गए। डकेट 40 रन बनाकर प्रबाथ जयसूर्या का शिकार हुए और उनकी रूट के साथ 40 रन की पार्टनरशिप भी टूट गई। रूट-ब्रूक ने 100 के करीब पहुंचाया
पहले सेशन में श्रीलंका से प्रबाथ जयसूर्या, लहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला। 3 विकेट गिरने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ी पहले सेशन का खेल खत्म होने तक स्कोर 97 तक ले गए। दूसरे सेशन में ब्रूक-स्मिथ आउट
इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के अहम विकेट गंवा दिए। ब्रूक 33 और स्मिथ 21 रन ही बना सके। उनके बाद क्रिस वोक्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सके, उन्हें लहिरु कुमारा ने फाइन लेग पर कैच करा दिया। कुमारा, मिलन रत्नायके और असिथा फर्नांडो 2-2 विकेट ले चुके हैं। तीसरे सेशन में रूट आउट
जो रूट तीसरे सेशन में 143 रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने गस एटकिंसन के साथ 7वें विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की। उनके आउट होने के बाद भी एटकिंसन टिके रहे, उन्होंने मैथ्यू पॉट्स के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी कर ली। सेशन खत्म होने तक एटकिंसन 74 और पॉट्स 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे। श्रीलंका से प्रबाथ जयसूर्या को भी एक विकेट मिला। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर। श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), कमिंडु मेंडिस, प्रबाथ जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लहिरु कुमारा और मिलन रत्नायके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *