लॉस एंजिलिस में आग से अब तक 25 की मौत:30 लोग लापता, 12 हजार इमारतें खाक; हवा की रफ्तार घटने से राहत की उम्मीद

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर 90 हजार लोगों को इमरजेंसी एग्जिट अलर्ट (शहर छोड़ने का अलर्ट) दिया गया है। पुलिस ने प्रभावित इलाकों से अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर लूटपाट, आग वाले इलाकों में ड्रोन उड़ाने और कर्फ्यू का उल्लंघन करने जैसे कई आरोप हैं। मंगलवार को हवाओं की गति पूर्वानुमान से कम रही, जिससे रेस्क्यू दल को आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली। फिलहाल पैलिसेड्स और ईटन को छोड़कर बाकी जगहों पर आग को लगभग काबू कर लिया गया है। आग से अब तक 12 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं, जबकि 155 वर्ग किलोमीटर का इलाका खाक हो चुका है। नेशनल वेदर सर्विस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- हम अभी भी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं। हालांकि मंगलवार को हवा की स्पीड उतनी नहीं रही, जिसकी आशंका जाहिर की गई थी। बुधवार को हालात में और सुधार हो सकता है। तस्वीरों में आग की तबाही… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। वहीं अमेरिकी संसद के निचले सदन के स्पीकर माइक जॉनसन का कहना है कि कैलिफोर्निया में वाटर मिसमैनेजमेंट हुआ है। वहां के लोकल लीडर्स आग को लेकर लापरवाह थे। आग से 13 लाख करोड़ का नुकसान रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपए (135-150 बिलियन डॉलर) के नुकसान की आशंका है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू किया गया है। लोगों से मास्क पहने रहने की अपील की गई है। दूसरी ओर लॉस एंजिलिस पुलिस के मुताबिक ब्रेटनवुड स्थित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर में चोरी की कोशिश की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ… प्राइवेट फायरफाइटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही लॉस एंजिलिस के सबसे पॉश इलाके पैलिसेड्स में जंगल की आग के चलते प्राइवेट फायरफाइटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। यहां तक की कई अरबपति और बीमा कंपनियां संपत्ति को बचाने के लिए मुंहमांगी रकम देने को तैयार है। निजी फायरफाइटर्स की एक छोटी टीम (2 लोग एक गाड़ी) की लागत लाख रुपए प्रतिदिन हो सकती है, जबकि बड़ी टीम की लागत 8.30 लाख रुपए प्रतिदिन तक जा सकती है। बता दें कि अमेरिका में 45% फायरफाइटर्स निजी तौर पर काम करते हैं। इनमें से ज्यादातर सरकारी कॉन्ट्रैक्टर्स के तौर पर काम करते हैं। जिन्हें इसकी तुलना में काफी कम वेतन मिलता है। आग कैसे लगी, इस पर 2 थ्योरी… पहली- किसी शख्स ने कैलिफोर्निया को आग के हवाले किया सोशल मीडिया पर दावे चल रहे हैं कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया। लॉस एंजिलिस पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे का खंडन किया है कि किसी के आग लगाने से वाइल्ड फायर शुरू हुई है। अकूना ने कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है किसी ने इस आग को भड़काया है। दूसरी- सांता सना हवाओं ने लगाई अमेरिका में आग कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर पहाड़ों के बीच बसा है। यहां चीड़ के जंगल हैं। पिछले हफ्ते मंगलवार को चीड़ के सूखें पेड़ जलने से आग शुरू हुई। अगले कुछ घंटे में आग ने लॉस एंजिल्स के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। जंगलों में आग भड़कने के बाद करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ‘सांता सना’ हवाओं ने आग को तेजी से भड़का दिया। आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलने वाली ये हवाएं काफी गर्म होती हैं। ये दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। ये हवाएं ग्रेट बेसिन के रेगिस्तानी इलाकों से शुरू होती हैं और पश्चिमी तट की ओर आते हुए रफ्तार पकड़ती हैं। कैलिफोर्निया में पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है। 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था। —————————————————– यह खबर भी पढ़ें… लॉस एंजिलिस के साउथ-वेस्ट जंगलों में आग भड़कने का खतरा:कल 120KM की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, अब तक 24 की जान गई अमेरिका में लॉस एंजिलिस के जंगलों में बुधवार को फिर से आग भड़कने की चेतावनी जारी की गई। US नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, फिलहाल लॉस एंजिलिस में 45 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो बुधवार को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। यह खबर भी पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *