पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद विनेश ओपन मर्सिडीज में रवाना हुईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश ने कहा- ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं”। झज्जर में विनेश ने कहा- मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। जो मान-सम्मान आप लोगों ने दिया है, ये हजार ओलिंपिक गोल्ड मेडल से बड़ा है।” विनेश के पति सोमवीर राठी ने कहा-”हमसे अब कुश्ती नहीं हो पाएगी। हमारे साथ कोई खड़ा नहीं था। हम अंदर से टूट चुके हैं। मैं उसे संन्यास वापस लेने को नहीं मनाऊंगा।” वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। विनेश का काफिला अब तक 110 किमी चल चुका है। जिसमें 40 जगह विनेश को सम्मानित किया जा चुका है। गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि, एक दिन पहले ही आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही है। सीएम नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। विनेश फोगाट के वतन वापसी की 2 अहम तस्वीरें… विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट से बलाली (चरखी दादरी) रूट मैप…
Posted inSports