IT कंपनी विप्रो की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर यानी CTO सुभा टाटावर्ती ने सोमवार (12 अगस्त) को इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा 16 अगस्त 2024 से प्रभावी होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। विप्रो ने कहा, ‘चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर सुभा टाटावर्ती ने विप्रो से बाहर नए अवसरों की तलाश करने के लिए कंपनी से इस्तीफा दिया है।’ सुभा टाटावर्ती मार्च 2021 में विप्रो में शामिल हुई थीं
टाटावर्ती मार्च 2021 में विप्रो में शामिल हुई थीं। वे सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी एरिया से कंपनी का काम करती थीं। सुभा से पहले 17 मई को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी COO अमित चौधरी ने विप्रो से इस्तीफा दिया था। अमित-अनीस के इस्तीफे के बाद सुभा ने किया रिजाइन
विप्रो ने अमित की जगह संजीव जैन को कंपनी का नया COO बनाया था। वे बेंगलुरु में रह कर काम कर रहे हैं। अमित से पहले 10 मई को कंपनी के एशिया पैसिफिक, भारत, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका (APMEA) के प्रेसिडेंट अनीस चेन्चा ने इस्तीफा दिया था। अमित चौधरी और अनीस चेन्चा के इस्तीफे के बाद सुभा टाटावर्ती विप्रो से रिजाइन करने वाली तीसरी बड़ी ऑफिसर हैं। थिएरी डेलापोर्ट के रिजाइन देने के बाद यह इस्तीफे हुए
विप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्ट के 6 अप्रैल को इस्तीफा देने के बाद यह तीन बड़े इस्तीफे हुए हैं। अमित, अनीस और डेलापोर्ट तीनों ने फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी में काम किया है। वहीं अमित और अनीस दोनों विप्रो में तब शामिल हुए थे, जब डेलापोर्ट कंपनी के CEO थे। संजीव जैन कंपनी के MD और CEO श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करते हैं और विप्रो की एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर भी बने रहेंगे। थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया को विप्रो का नया CEO और MD बनाया था। डेलापोर्ट पिछले चार साल से विप्रो में थे। थिएरी को विप्रो का नेतृत्व करने के लिए फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी से लाया गया था। थिएरी का 31 मई 2024 को कंपनी में आखिरी दिन था। संजीव जैन ने 2023 में विप्रो जॉइन की थी
संजीव जैन ने 2023 में विप्रो के बिजनेस ऑपरेशंस के ग्लोबल हेड के पद पर कंपनी जॉइन की थी। उनके पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। फर्म में शामिल होने के बाद से संजीव जैन विप्रो की टैलेंट सप्लाई चेन का नेतृत्व कर रहे हैं। विप्रो जॉइन करने से पहले संजीव जैन ने किंड्रिल होल्डिंग्स (IBM स्पिन-ऑफ), IBM, कॉग्निजेंट और GE में काम किया। वे IIM-मुंबई के पूर्व छात्र रहे हैं। 1992 से विप्रो में हैं श्रीनिवास पल्लिया
वहीं श्रीनिवास पल्लिया 1992 से विप्रो में शामिल हैं और उन्होंने कई लीडरशिप रोल में काम किया है। उन्होंने विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड के रूप में भी काम किया है। विप्रो की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार , श्रीनिवास पल्लिया ने IIT बैंगलोर से इंजीनियरिंग और मास्टर इन मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लीडिंग ग्लोबल बिजनेस प्रोग्राम और मैकगिल एग्जिक्यूटिव इंस्टिट्यूट से एडवांस लीडरशिप प्रोगाम की भी पढ़ाई की है।
Posted inBusiness